नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। दिल्ली सरकार द्वारा बीकानेर हाउस में आर्ट एक्जीबिशन लहर का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (पीवीए) के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इस मौके पर युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी भी पहुंची थीं। छात्रों ने इस दौरान पारिस्थिकी और शहरी जीवन के बीच के जटिल संबंधों को उजागर करते हुए अनूठीर प्रदर्शनी का आयोजन किया था।
छात्रों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति सराहनीय : आतिशी आतिशी ने इस मौके पर युवा कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि इस एक्जीबिशन में छात्रों द्वारा दिखाई गई रचनात्मकता और अभिव्यक्ति बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एक्ज़ीबिशन इस बात का प्रमाण कि हमारे स्कूलों के छात्र न केवल वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों को समझते है बल्कि अपने कला के माध्यम से उसका सजीव चित्रण भी करते है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के डॉ. बी आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस ने छात्रों को अपनी कलात्मक क्षमताओं का पता लगाने और अपने विचारों को प्रभावशाली कला रूपों में लाने के लिए एक मंच दिया है। इस एक्जाबिशन ने न केवल हमारे बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया है बल्कि इन युवा कलाकारों की रचनात्मकता और क्रिटिकल थिंकिंग को भी बढ़ावा दिया है। कला और संगीत को अकसर माता-पिता एक हॉबी के रूप में देखते है। इस कारण कई बार बच्चे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन नहीं कर पाते है। लेकिन केजरीवाल सरकार ने अपने पीवीए, एएसओएसई द्वारा परफार्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हर बच्चे को स्पेशलाइज्ड एजुकेशन दे रही है। बता दें कि एक्जीबिशन में विभिन्न आर्ट फार्म की एक श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी कलाकृतियों और स्किल्स को प्रदर्शित किया गया। विज़ुअल आर्ट्स के छात्रों ने एक क्यूरेटेड इनडोर प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। जबकि छात्रों और शिक्षकों द्वारा आयोजित इंटरेक्टिव स्टॉलों ने गोंड आर्ट, मधुबनी आर्ट, ब्लॉक प्रिंटिंग और बुनाई जैसे आर्ट फार्म पर लाइव वर्कशॉप्स का आयोजन किया। छात्रों द्वारा लाइव म्यूजिक ने एक्जीबिशन को ज्यादा आकर्षक बना दिया। इसके अलावा एक्जीबिशन में किसी प्रोफेशनल की तरह कक्षा 10वीं के छात्रों ने 4 शॉर्ट फिल्मों के साथ-साथ 40 से अधिक शानदार फोटोज भी प्रदर्शित किए।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां