Thursday, Sep 28, 2023
-->
assam smriti irani said congress the most corrupt party pragnt

असम: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, बताया- सर्वाधिक भ्रष्ट पार्टी

  • Updated on 3/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। असम (Assam) में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां 'चुनावी मोड' में आ गई हैं। चुनावी रणभूमि में शब्द बाणों की वर्षा भी शुरू हो गई है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के साथ जनता को वास्तविकता से अवगत कराने की होड़ मची है। इस कड़ी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस (Congress) को 'सर्वाधिक भ्रष्ट पार्टी' करार देते हुए लोगों से अपील की कि केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ लगातार लेते रहने के लिए वे बीजेपी (BJP) को वोट दें।

बंगाल चुनावों से पहले पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने थामा TMC का हाथ, लड़ेंगे चुनाव

गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है BJP- ईरानी
शनिवार को असम में अपनी पहली चुनाव रैली को संबोधित कर रहीं ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ऐसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिनसे राज्य की जनता को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस से ज्यादा भ्रष्ट और कोई नहीं है। केवल भाजपा ही वह पार्टी है जो गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है।' ईरानी ने कहा, 'भाजपा सरकार ने राज्य भर में चाय बागानों में काम करने वाले लोगों के लिए अथक काम किया है।'  

बिहार: एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीब लोगों के लिए कभी काम नहीं किया। साथ ही उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट देने की अपील की। केन्द्रीय मंत्री ने, राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा, 'असम से कांग्रेस के कुछ बड़े नेता भी हैं, जो प्रधानमंत्री तक बने, लेकिन असम में एम्स केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में ही आया।'

तमिलनाडु: DMK ने जारी किया घोषणापत्र, पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 4 रुपये सस्ता करने का वादा

असम की जनता के लिए भेजे 1,70,000 करोड़ रुपए
उन्होंने यह भी कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में असम के विकास के ​लिए कांग्रेस ने 60,000 करोड़ रुपये तक नहीं भेजे। लेकिन प्रधानसेवक मोदी ने 15वें वित्त आयोग में असम की जनता के कल्याण के लिए 1,70,000 करोड़ रुपये भेजे। ईरानी यहां भाजपा के उम्मीदवार रमानी तंती के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही हैं। इस सीट पर तंती का सीधा मुकाबला तीन बार के कांग्रेस विधायक रूपज्योती कुर्मी से है। मारीयानी विधानसभा सीट पर चुनाव पहले चरण के तहत 27 मार्च को होना है। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.