Saturday, Jun 03, 2023
-->
assembly elections2019 sanjay raut ncp shivsena  bjp sharad pawar

शिवसेना के बदले तेवर कहा- मत पालिए अहंकार, शिवसेना का ही होगा CM

  • Updated on 11/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra election) के परिणाम आने के बाद शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) के बीच की रार एक बार फिर से बाहर आ गयी है। एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) से मिलने के बाद एक फिर से शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay raut) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि "लिख कर रख लीजिए मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा"। 
BJP की नीतियों से नाराज Congress 1 से 15 नवंबर तक करेगी देशव्यापी प्रर्दशन

बोले अहंकार मत पालो
इसके अलावा शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक बार फिर से बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि "साहेब मत पालिए अहंकार को इतना, वक्त के सागर में कई सिकंदर डूब गए" बेशक राउत ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है मगर सब जानते हैं कि उन्होंने यह बीजेपी को लेकर कहा है। 

New Delhi: IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग में RDX मिलने से हड़कंप, जांच जारी

राउत बोले अकेले दम पर जुटा लेंगे बहुमत 
संजय ने इसके अलावा गुरुवार (thursday) को शरद पवार से मिलने के बाद कहा है कि जिनके पास बहुमत (majority) नहीं हैं वह सरकार बनाने की न सोचे। हम अकेले दम पर भी बहुमत जुटा सकते हैं। 
शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात, गठबंधन के लगाए जा रहे हैं कयास

शरद से मिले पवार 

गुरुवार शाम को संजय राउत के तेवर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) से मिले थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना बीजेपी से गठबंधन तोड़कर एनसीपी की मद्द से सरकार बना सकती हैं। वहीं शरद से मिलने के बाद संजय की बातों में आत्म-विश्वास (Self-confidence) साफ नजर आ रहा है भलें ही संजय ने इस भेंट को गैर- राजनीतिक बताया हो।      
     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.