Wednesday, Oct 04, 2023
-->
asus gaming phone rog phone 2 comes to india know the price

भारत आया Asus का गेमिंग फोन ROG Phone2, जानें कीमत

  • Updated on 11/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और सबसे पावरफुल स्मार्टफोन (Smart phones) की तलाश कर रहे हैं तो भारत में ताइवान (Taiwan) की मल्टीनैशनल कम्प्यूटर (Multinational computer) और फोन निर्माता कम्पनी आसुस ने अब तक के सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone2 को  market में उपलब्ध करवा दिया है। कम्पनी की ROG सीरीज का यह सैकेंड जैनरेशन मॉडल है जिसे सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए बेचा जाएगा।

asus

शाओमी का 5G कनैक्टिविटी वाला स्मार्टफोन, 16 मिनट में चार्ज करेगा बैटरी

ROG Phone2 में कम्पनी ने किसी भी चीज को लेकर कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया है। इस फोन में ज्यादा रैम, ज्यादा स्टोरेज और पावरफुल बैटरी दी गई है जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाती है।

Motorola Razr जल्द होगा भारत में Launch, जाने फीचर्स

asus

ROG Phone2 की कीमत
इस पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन के 8 जी.बी. रैम व 128 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 37,999 रुपए रखी गई है, वहीं इसके 12 जी.बी. रैम व 512 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 59,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

asus

ROG Phone2 के स्पैसिफिकेशन्स

Display 6.59 इंच की 1210HZ एमोलेड
स्क्रीन प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6
प्रोसैसर क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 855 प्लस
रियर कैमरा सैटअप 48MP (प्राइमरी सोनी IMX586 सैंसर)+13 MP(वाइट-एंगल लैंस)
फ्रंट कैमरा सैल्फी के लिए 24MP
बैटरी 600mAh
खास फीचर 30 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.