Saturday, Jun 03, 2023
-->
asus-lauched-its-flagship-phone-to-compete-with-oneplus-6-sale-start-on-this-day

भारत में one plus 6 को टक्कर देने के लिए Asus ने उतारा ये शानदार फोन, इस दिन से शुरू होगी बिक्री

  • Updated on 7/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ता​इवानी कंपनी Asus ने भारत में बुधवार को अपना लेटेस्ट फ्लेगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर ​दिया। कई खुबियों से लैस यह फोन सीधा one plus 6 को टक्कर देगा। अगर कीमतों की बात करें तो Asus ने शुरूआती बाजी मार ली है। भारत में इस फोन की कीमत one plus 6 से काफी कम रखी गई है।

इस दमदार फोन का नाम Asus ZenFone 5Z है। फोन के फीचर्स को देखे तो कहा जा सकता है कि ये फोन वैल्यू फॉर मनी होने वाला है। 'वेल्यू फॉर मनी' टैग अभी तक one plus कंपनी के पास था जो उचित कीमतों में शानदार फोन उपलब्ध कराता रहा है। लेकिन अब लगता है प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में बढ़िया कंपटिशन देखने को ​मिलेगा जिसका फायदा आखिरकार ग्राहकों को ही मिलने वाला है।

सैमसंग के ये स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, सेफ नहीं आपका प्राइवेट डाटा

शानदार फीचर्स से लैस

Asus ZenFone 5Z में क्वालकॉम का सबसे ताकतवर प्रोसेसर स्नेपड्रेगन 845 दिया गया है। यह मोबाइल का अभी तक का सबसे पॉवरफुल चिप माना जाता है। यानी की परफॉरमेंस को लेकर Asus ZenFone 5Z में कोई शिकायत नहीं होने वाली है।
डबल सिम का ये फोन Android के 8.0 वर्जन पर आधारित ZenUI 5.0 पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का full-HD+ (1080x2246 pixels) डिस्पले दिया है जो कि 19:9 के अनुपात के साथ आता है। फोन में 12mp का प्राइमरी और 8mp का ​सेकेंडरी कैमरा प्रयोग किया गया है। फोन के फ्रंट में भी 8mp का कैमरा दिया है जो फेस अनलॉक जैसे फीचर से लैस है।

वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा

इस फोन का सेकेंडरी कैमरा दिलचस्प है जिसमें 8mp के सेंसर में 120 डिग्री के बड़े एंगल वाले लैंस का इस्तेमाल किया गया है। बड़े एंगल का लेंस थोड़ी दूर स्थित दृश्य का भी काफी एरिया कवर कर लेता है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा साधारण कैमरे की तुलना में 200% ज्यादा एरिया कवर कर सकता है। इसका फायदा लैंडस्केप फोटोग्राफी में खासतौर पर देखने को मिलेगा।  

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, FM radio, USB Type-C, और 3.5mm हैडफोन जैक भी दिया गया है। 

इंस्टाग्राम पर बिताएंगे ज्यादा समय तो सोशल मीडिया साईट खुद देगी चेतावनी
  
विभिन्न मॉडलों की कीमत

यह फोन अलग-अलग मेमोरी के मॉडल में उपलब्ध होगा। 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के शुरूआती मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है जो कि one plus 6 के शुरूआती मॉडल से काफी कम है। वही 6GB रैम के 128GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये और 256GB इंटरनल मेमोरी वाले 8GB रैम के मॉडल की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। फोन 9 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर​ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.