Wednesday, May 31, 2023
-->
attended-and-disappeared-doctor-revealed-in-inspection-notice-issued

हाजिरी लगाई और गायब हो गए डॉक्टर, निरीक्षण में खुलासा, नोटिस जारी

  • Updated on 3/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। उत्तर प्रदेश सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर व अन्य स्टाफ मरीजों के उपचार को लेकर गंभीर नहीं है। सबसे अधिक अव्यवस्था देहात इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर बनी हुई है। जहां डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्रों से गायब रहते है। जिसका खुलासा शुक्रवार को सीएमओ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में सामने आया। 

निरीक्षण के दौरान देहात क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों से पांच डॉक्टर और एक वार्ड बॉय नदारद मिले और एक सीएचओ हाजरी लगाकर गायब हो गया। सीएचओ को नेटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने 6 स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इनमें डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बम्हेटा पीएचसी, मुरादनगर और मोदीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा कनौजा के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और कुशलिया गांव में स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहा। 

निरीक्षण में गांव कनौजा में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जीत सिंह अनुपस्थित मिले। जबकि उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र से ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी थी। सीएमओ ने उनका एक दिन का वेतन काटने और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है। 

इसके अलावा मोदीनगर में डॉक्टर सोनिया, डॉ. अंशुल, डॉ. विक्रांत और डॉ. प्रशांत भी नदारद मिले। मुरादनगर सीएचसी पर भी एक डॉक्टर और वार्ड बॉय अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने बताया कि ड्यूटी से गायब मिलने से वाले सभी डॉक्टर और स्टाफ  को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतुष्ट पूर्ण कारण नहीं बताने पर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.