Monday, Mar 20, 2023
-->
auto-expo-2023-this-time-more-than-75-futuristic-vehicles-will-be-launched

आटो एक्सपो 2023: इस बार 75 से अधिक भविष्य की गाडियां होगी लांच

  • Updated on 1/9/2023



नई दिल्ली, टीम डिजीटल: एक्स्प्लोर द वल्र्ड ऑफ़ मोबिलिटी की थीम के साथ इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 आगामी 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट में आयोजित होने जा रहा है।  इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में 114 इंडस्ट्री हिस्सा लेंगी। जिनमें 48 कंपनियां वाहन निर्माता है। बताया जा रहा है कि इस बार ऑटो एक्सपो में पांच विश्वस्तरीय प्रीमियम कारों समेत 75 से भी अधिक नई गाडिय़ां लांच की जाएंगी लेकिन इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में महिंद्रा और मर्सिडीज़ कंपनियां भाग नहीं ले रही है।
सोमवार को सूरजपुर में स्थित क्राउन प्लाजा में आटो एक्सपो के आयोजकों ने प्रेस वार्ता की है। जिसमें सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग (श्याम) के महानिदेशक राजेश ने बताया कि इस बार ऑटो एक्सपो का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक होगा।  पत्रकारों के लिए 11 जनवरी और 12 जनवरी को भी खुला होगा। ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण का उद्घाटन 12 जनवरी 2023 को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ऑटो एक्सपो 2023 का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक आम लोगों के लिए खुला होगा। जिसके टाइमिंग सुबह 11.00 बजे से लेकर रात 8.00 तक रखी गई है। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि 8 लाख से अधिक लोग इस ऑटो एक्सपो 2023 में पहुंचेंगे। एक्सपो मार्ट के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें एक समय में आठ हजार कारे खड़ी की जा सकती है। 

इस बार होंगे 3 एक्सक्लूसिव पैवेलियन 
मोटर शो के आगामी संस्करण में 3 एक्सक्लूसिव पैवेलियन होंगे, जिसमें एथनॉल पैवेलियन में टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा, मोटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसे टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स वाहन निर्माताओं द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहन के वर्किंग प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जाएगा। अन्य पैवेलियनों में सुपर कार पैवेलियन और विंटेज कार पैवेलियन शामिल हैं जिनमें बेहतरीन लग्जरी वाहनों और विंटेज कलेक्शंस का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके अलावा, ऑटो एक्सपो 2023 में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) यात्री वाहनों, प्योर ईवी टू और थ्री व्हीलर्स या प्योर ईवी व्यावसायिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों में ईवी वाहनों के उत्पादन में विशेषज्ञता रखने वाले स्टार्ट-अप्स की अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी। इस वर्ष, विभिन्न पावर ट्रेन वाहनों पर व्यापक ध्यान दिया जाएगा, जिसमें इथेनॉल, सीएनजी और एलएनजी जैसे गैसीय ईंधन, ईवी, हाईब्रिड और हाइड्रोजन समेत इलेक्ट्रिफिकेशन तकनीकें शामिल हैं और इनका प्रदर्शन उनके संबंधित पैवेलियन में किया जाएगा।

350 से लेकर 750 रुपये तक की होगी आटो एक्सपो की टिकट 
ऑटो एक्सपो में आम लोगों को एंट्री करने के लिए टिकट लेनी पड़ेगी। प्रति व्यक्ति के टिकट की दरें 350 से लेकर 750 तक है। बिजनेस क्लास यानी कि 13 जनवरी को टिकट की कीमत 750 रखी गई है। इसके अलावा  वीकेंड यानी कि शनिवार और रविवार को ऑटो एक्सपो में एंट्री की कीमत 475 रखी गई है। बाकी के दिन इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 350 रखी गई है। ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो के टिकट बुक माई शो डॉट कॉम के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।
 

फूड कोर्ट भी रहेगा उपलब्ध
एक्सपो में आने वालों दर्शकों के लिए फूड कोर्ट का भी इंतजाम किया गया है। जिसमें विविध प्रकार के फ़ूड ब्रांड्स उपलब्ध होंगे, जिसे हल्दीराम, केवेन्टर्स, चाय पॉइंट, चाट ऐंड चाय, दरियागंज, बरिस्ता, किंगडम ऑफ़ मोमोज, डोमिनोज पिज्जा, कोस्टा कॉफ़ी, वांगो आदि की विशेष उपस्थिति रहेगी।
 

comments

.
.
.
.
.