Saturday, Jun 03, 2023
-->
avoid sharing memes and jokes on social media albsnt

सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें Jokes नहीं तो Work From Home में आ सकती बाधा!

  • Updated on 3/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक तरफ कोरोना वायरस (Corona Virus) ने देश और दुनिया को एक खराब दौर से गुजरने के लिये मजबूर कर दिया है। ऐसे हालात में कई देशों में लॉकडाउन लागू कर दी गई है तो कई देशों में लोग खुद को स्वेच्छा से कैद कर लिया है। लेकिन जो लोग घरों में है वे अपने समय बिताने के लिये अक्सर इंटरनेट का इतेमाल करते है। हालांकि इससे वैसे लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो Work From Home कर रहे है।

Lockdown में अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी कर रही हैं करीना, मलाइका ने शेयर की तस्वीर

इंटरनेट स्लो होने का बना खतरा

लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा तब आती है जब जरुरी काम करने वक्त Intenet Slow हो जाता है जिससे से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे कहीं न कहीं काम प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है। खासकरके यह स्थिति तब बनती है जब लोग समय पास करने के लिये सोशल मीडिया पर Memes,Jokes और Video शेयर करने में लगे रहते है।

कोरोना वायरस ने गांवों में दी दस्तक, इस जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 31

रुस की कंपनी ने लोगों से की अपील

ऐसा ही वाकया रुस में तब देखने को मिला जब वहां की टेलीक़ॉम की सबसे बड़ी कंपनी एमटीएस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन फिल्म और वीडियो देखें, लेकिन मीम्स और जोंक शैयर करने से बचें। एमटीएस के अध्यक्ष अलेक्सेई कोर्नाया कि इस संकट की घड़ी में आप सभी को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका घरों से ही निभाना चाहिये। लेकिन घर पर रहने के दौरान अगर आप गैरजरुरी चीजें शैयर करेंगे तो काम कर रहे लोगों का नेट स्लो हो सकता है। जिसका सभी को ध्यान रखना चाहिये।        

यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास 

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित 

लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.