Thursday, Jun 01, 2023
-->
ayushmann khurrana aashiq no1 name in dream girl

Dream Girl: सामने आया 'पूजा' का पहला आशिक,नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

  • Updated on 8/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream girl) ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही आयुष्मान अपने फीमेल किरदार 'पूजा'(Pooja) के कारण  सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने ट्वविटर(Twitter) हैंडल से एक वीडियो (Video)पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने पूजा के पहले आशिक का नाम बताया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा 'मिलिए पूजा के आशिक नंबर एक से, है इनके पास शायरियों का खजाना, ढूंढे बस ब्याह करने का बहाना।' 

आपको बता दें कि इस फिल्म में पूजा के पहले आशिक का नाम विजय राज है जो एक पुलिस कॉन्सेटबल है। जो पूजा के प्यार में पागल हुए जा रहे हैं।

पीएम मोदी की मुहिम को फॉलो कर रहे बॉलीवुड सितारे, 'फिट इंडिया मूवमेंट' के लिए हैं तैयार

गणेश चतुर्थी पर ये गाना मचाएगा धूम 
वहीं इस फिल्म का एक धमाकेदार ट्रैक भी हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसे  लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार ये गाना गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) पर खूब धूम मचाएगा क्योंकि गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। वहीं कुछ ही देर में इसे लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं।

बता दें कि मीत ब्रदर्स, मीका सिंह और ज्योतिका तंगरी ने अपनी बेहतरीन आवाज से इस गाने में जान डाल दी है। तो वहीं मीत ब्रदर्स ने ही इस गाने का म्यूजिक दिया है। कुमार ने इस गाने को लिखा है। 

साइंटिस्ट बनने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री 'इंदिरा गांधी' बनेंगी विद्या बालन

ये है कहानी 
ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत होती है एक नाटक के साथ जिसमें आयुष्मान खुराना सिता बने नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर वह पूजा बनकर सब ही का दिल बहताले हुए भी नजर आ रहे हैं।

वहीं उनके पिता को उनका बार बार लड़की बनना पसंद नहीं आता। देखते ही देखते आयुष्मान पूजा के किरदार में इतना डल जाते हैं कि उन्हें खुद ही पूजा नाम से प्यार होने लगता है। सब ही पूजा को पाने के लिए पागल हो जाते हैं। ऐसे में आगे क्या तूफान आएगा, दर्शक आगे देखने के लिए जरुर बेकरार होंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.