Tuesday, Jun 06, 2023
-->

आजम खान ने की गंदी बात, कहा- 2 बार सपा सांसद रहीं जयाप्रदा मेरे सामने तो नहीं नाचीं

  • Updated on 12/29/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। विवादित बयानों से सुर्खियों में बनें रहने वाले आजम खान ने एक बार फिर से कुछ ऐसा ही कर दिया है। इस बार आजम ने अमर सिंह और जया प्रदा को निशाने पर लिया। आजम खान ने पार्टी को लेकर अपने दिल का हाल बयां किया, उनका कहना है कि मैं पार्टी बनाने वालों में से एक हू। इस पार्टी को बनाने वालों में से सिर्फ तीन चार लोग जिंदा है उनमें से एक मैं हूं।

आगरा कैंट सपा उम्मीदवार की हार्ट अटैक से मौत

साथ ही अमर सिंह पर एक विवादित बयान भी दे दिया। इतना ही नहीं इस बार आजम ने जया प्रदा को भी निशाने पर लिया। उनका कहना है कि मैं पार्टी बनाने वालो में से एक हूं और एक दिन मुझे ही पार्टी से निकाल दिया वो भी एक दल्ले के कहने पर। इतना ही नहीं पार्टी से निकाल दिया वो भी एक नाचने वाली की ख्वाहिश पर। वह नाचने वाली जिसका नाच आम्रपाली के नाम से पूरे देश में मशहूर था।

वह हमारी पार्टी से दो बार एमपी रही लेकिन आज तक हमने उनका एक भी ठुमका नहीं देखा उन्होंने हमारे सामने एक बार भी डांस नहीं किया। जौहर यूनिवर्सिटी में छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे आजम खान ने पुराने दिनों को याद किया और अपना सारा दर्द बयां किया। हम और मुलायम सिंह यादव मिलकर इस पार्टी को बहुत ऊपर ले गए है। इतना ही नहीं इसके बाद आजम खानं ने अमित शाह को भी निशाने पर लिया।

सपा में टिकट वार: फिलहाल अखिलेश हो गए हैं पीछे

 कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष वह एक बड़े आदमी है वह हमें गुंडा कहते है हमारे लिए कितनी इज्जत की बात है कि एक महागुंडा हमें गुंडा कहता है। पीएम मोदी को लेकर आजम का कहना है कि उनसे इस्तिफे की मांग करना तो बेकार है 8 दल यह तय करले की बीजेपी की सरकार नहीं बनने देनी है जमानत जब्त कराएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.