Friday, Jun 02, 2023
-->
azam-khan-along-with-sp-workers-protest-against-pakoda

नहीं थम रहा पकौड़ा विवाद, आजम खान ने कुछ यूं लिया पकौड़े का स्वाद

  • Updated on 2/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़ा रोजगार को लेकर अभी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में रोजगार को लेकर एक तरफ युवा परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ इसका समाधान न निकालने की जगह पीएम मोदी ऐसे बयान दे रहे हैं। इस बयान पर अब समाजवादी पार्टी ने तंज कसने का काम किया है। 

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कुछ अलग ही ढ़ंग से इस बयान का विरोध किया। उन्होंने पकौड़ा बनाकर और उसको खाते हुए पीएम के इस बयान का विरोध किया है। इस दौरान पार्टी के कद्दावार नेता आजम खान भी मौजूद रहे। उन्होंने भी पकौड़े का स्वाद लिया।

पीएम के इस बयान के बाद रोजगार के मुद्दे ने और तूल पकड़ लिया है। विपक्ष बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहा है। और पीएम के बयान की कड़ी निंदा कर रहे है। बता दें कि आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में पहली बार बोले इस दौरान उन्होंने भी पकौड़ा रोजगार का मुद्दा उठाया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.