Monday, May 29, 2023
-->
azam-khan-filled-nomination-from-jail-akhilesh-said-sp-with-struggling-students-rkdsnt

आजम खान ने जेल से भरा नामांकन, अखिलेश बोले- सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!

  • Updated on 1/26/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ओपिनियन पोल पर बुधवार को तंज करते हुए इसे‘ओपियम पोल’करार दिया। यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, 'भाजपा के नेता अपने बयानों से चुनाव को दूसरी दिशा में ले जाना चाहते हैं। व्हाट्सऐप पर तमाम भ्रांतियां फैलाई जा रही है। ओपिनियन पोल वास्तव में ओपियम (अफीम) पोल है। हमें इससे सावधान रहना है।' 

पंजाब : मजीठिया अमृतसर पूर्व से सिद्धू को देंगे चुनौती, फिर लांबी से लड़ेंगे प्रकाश बादल

 

प्रयाग रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार, गया में ट्रेन में लगाई आग


अखिलेश ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों के मुद्दे को भी सोशल मीडिया पर उठाया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा। सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!'

गौरतलब है कि सपा ने निर्वाचन आयोग से समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल को आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए बंद कराने की मांग की थी। इसे लेकर भाजपा ने सपा पर निशाना साधा था। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश में कुछ नकारात्मक सोच और समाज को बांटने वाले देश को पीछे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश को आजादी लंबे संघर्ष और हजारों नौजवानों के त्याग और बलिदान से मिली है और हमें इस आजादी, लोकतंत्र और संविधान को बचाने का संकल्प लेना होगा।’’  

परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन पर रेल मंत्री बोले- शिकायतों का किया जाएगा समाधान

यादव ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने किसानों को अपमानित किया है। अन्नदाता का बेटा सीमा की रक्षा कर रहा है। यहां किसानों को बल प्रयोग कर प्रताडि़त किया जा रहा है। उनके आंदोलन को कुचलने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया। इस विधानसभा चुनाव को सभी अपना चुनाव समझे। यह निर्णायक होगा।’’ 

जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर बुद्धदेव भट्टाचार्य को आधार बनाकर कसा तंज

आजम खान ने सीतापुर जेल से नामांकन भरा 
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान ने बुधवार को रामपुर सदर विधानसभा सीट के लिए जेल से नामांकन की औपचारिकताएं पूरी कीं। जिला जेल सीतापुर के जेल अधीक्षक आर. एस. यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कहा कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामपुर की अदालत के आदेश पर निर्वाचन अधिकारी आजम खान का नामांकन पत्र लेने के लिए जेल आए थे। 

राहुल गांधी ने किया RRB परीक्षा के नियमों का विरोध कर रहे युवाओं का समर्थन

उन्होंने बताया, 'अभी तक सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और निर्वाचन अधिकारी नामांकन पत्र जमा करने के लिए विशेष संदेशवाहक के साथ रामपुर वापस चले गये।’’ समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर से अपना प्रत्याशी बनाया हैं। रामपुर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। खान अपने खिलाफ रामपुर में दर्ज जमीन हथियाने, अतिक्रमण आदि के कई मामलों में फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं। 

पद्म भूषण से सम्मानित गुलाम नबी आजाद ने राजनीतिक भविष्य पर दी सफाई

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.