Tuesday, Oct 03, 2023
-->
azam-khan-sentenced-in-rampur-court-in-hate-speech-case

आजम खान को नफरती भाषण मामले में रामपुर कोर्ट में सुनाई सजा 

  • Updated on 10/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नफरती भाषण मामले में उत्तर प्रदेश की रामपुर कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सजा सुना दी है। रामपुर कोर्ट ने आजम खान को तीन साल कैद की सजा सुनाई है। वह इस फैसले को उच्च अदालत में सात दिन में चुनौती दे सकते हैं। तीन साल की सजा होने पर उनकी विधायकी भी जा सकती है। 

मोदी सरकार सावरकर का फोटो लगाने वाली है : AAP सांसद संजय सिंह

  •  

हालांकि सजा सुनाए जाने के बावजूद अदालत से उन्हें इस मामले में अंतरिम जमानत मिल जाएगी। दोषी साबित होने के बाद ही उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था। बता दें कि 2019 में चुनाव के दौरान आजम खान ने तहसील मिलक में भाषण दिया था, जिसे लेकर कोर्ट का फैसला आया है। आजम खान ने चुनावी सभा में रामपुर में तैनात कई प्रशासनिक अधिकारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर हरियाणा के CM खट्टर ने साधी चुप्पी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.