Saturday, Sep 23, 2023
-->
azhar ali will new captain of pakistan test team after poor performance in world cup

सरफराज पर गिरी खराब प्रदर्शन की गाज, अजहर संभालेंगे टेस्ट टीम की कमान

  • Updated on 7/31/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिकेट विश्व कप 2019(Worldcup 2019) में पाकिस्तान(Pakistan) के खराब प्रदर्शन की गाज कप्तान सरफराज के उपर गिरी है। ऐसा माना जा रहा है कि पीसीबी सरफराज से टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान छीन सकती है और उनकी जगह अजहर अली को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। 2017 में सरफराज(Sarfaraz Khan) की कप्तानी में चैंपियंस ट्राफी (Champions Trophy 2019) जीतने के बाद सरफराज को ही टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया था, लेकिन एक बार बोर्ड फिर से अजहर को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने की सोच रहा है।

डोपिंग में फंसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ, BCCI ने 8 महीने के लिए किया बैन

2 अगस्त सो होगी समीक्षा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ही टीम में बदलाव की बात की जा रही थी लेकिन जब भारत के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा तो इन बातों ने जोर पकड़ लिया था। PCB आने वाली 2 अगस्त से टीम के विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर एक समीक्षा भी करने वाली है।

CCD संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का मिला शव, सोमवार से थे लापता

मिकी टी20 वर्ल्ड कप तक रहेंगे कोच

इन सब घटनाओं के बीच में भी मुख्य कोच मिकी आर्थर(Mickey Arthur) अपने पद पर बने रहेंगे और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) तक टीम की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। चैंपियंस ट्राफी में जीत और टी20 में टाप रैंकिंग दिलाने की वजह से बोर्ड ने मिकी आर्थर को ही टीम की कमान सौपने की जिम्मेदारी सौंपी है।

सानिया मिर्जा के बाद हरियाणा की शामिया आरजू बनेगी PAK क्रिकेटर की दुल्हन

बाबर आजम हो सकते हैं उपकप्तान
आपको बता दें कि विश्व कप में टीम का बहुत निराशा जनक प्रदर्शन रहा है और टीम प्वाइंट्स टेबल पर पांचवे नंबर थी। तब से ही बोर्ड कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बात करने वाली थी। हाल ही में ऐसी भी खबरे आ रही हैं कि अब सरफराज केवल एकदीवसीय क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे जबकि अजहर अली टेस्ट टीम की। हो सकता है कि बाबर आजम को तीनो प्रारूपों में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी जाए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.