Saturday, Sep 30, 2023
-->
baahubali team will have royal reunion in london

'बाहुबली' का लंदन में होने जा रहा Reunion, एक बार फिर साथ में नजर आएंगे प्रभास-अनुष्का

  • Updated on 10/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ ने देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए कामयाब रही है। वहीं हाल ही में फिल्म में लीड रोल देने वाले एक्टर प्रभास (prabhas) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। बता दें फिल्म बाहुबली का 19 अक्टूबर को लंदन में फिर एक बार पुरी बाहुबली टीम का रियूनियन रखा गया है। इस विश्व प्रीमियर इवेंट में रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा (Royal Philharmonic Orchestra) द्वारा लाइव परफॉर्मेंस होगा। 

ये रियूनियन रॉयल अल्बर्ट हॉल में होगा। बाहुबली, प्रभास के उन पांच वर्षों की अवधि का नतीजा है जब फ़िल्म की शूटिंग की शुरुवात से ले कर प्रभास ने अपनी ज़िंदगी में पांच साल का लंबा वक्त केवल "बाहुबली" के नाम कर दिया था और एसएस राजमौली के अविश्वसनीय दृष्टि ने इस फ़िल्म को इस मुक़ाम पर पहुंचा दिया।

विश्वव्यापी पसंदीदा फ्रेंचाइज में उनके प्रदर्शन के साथ, प्रभास ने ना केवल दुनिया भर के दर्शकों से सराहना प्राप्त की, लेकिन विश्व स्तर पर भी एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व भी बन गए हैं।

 

10 जुलाई 2015 के दिन बाहुबली: द बिगिनिंग रिलीज हुई थी, इसके बाद इस फिल्म ने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक ऐतिहास रच दिया था।

2017 में रिलीज हुई "बाहुबली: द कॉनकलुझन" ने भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन कर फ़िल्म उद्योग के लिए अभूतपूर्व मानक स्थापित कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.