Tuesday, Dec 12, 2023
-->
bachelor-of-vocation-to-be-considered-equivalent-to-engineering-diploma-b-sc-aicte

बैचलर ऑफ वोकेशन को इंजीनियरिंग डिप्लोमा बीएससी के समकक्ष माना जाएगा: एआईसीटीई

  • Updated on 3/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने स्पष्ट किया है कि बैचलर ऑफ वोकेशन पाठ्यक्रम को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में ‘लेटरल एंट्री’ के लिए बीएससी डिग्री के समकक्ष माना जाएगा। एआईसीटीई ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि इसलिए यह स्पष्ट किया जाता है कि बैचलर ऑफ वोकेशन पाठ्यक्रम को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बी.टेक या बीई प्रोग्राम में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश के उद्देश्य से बीएससी डिग्री के बराबर माना गया है।

साहित्योत्सव 2022ः सामाजिक बदलाव की हर सीढ़ी पर स्त्रियों के पदचिन्ह अंकित हैं

इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में ‘लेटरल एंट्री’ पर आया एआईसीटीई का बयान 
एआईसीटीई ने आगे कहा कि बीटेक और बीई प्रोग्राम में लेटरल एंट्री से द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की किसी भी शाखा में कम से कम तीन साल की डिप्लोमा परीक्षा पास करनी होगी। एआईसीटीई ने कहा कि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री और गणित विषय के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा भी पात्रता मानदंड में है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.