Monday, Sep 25, 2023
-->
badhai ho success lucky for gajraj rao

गजराज राव के लिए लकी साबित हुई 'बधाई हो', कुछ ऐसे बदला फिल्मी करियर

  • Updated on 3/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म बधाई हो (Badhaai Ho) से सबकी पसंद बने गजराज राव (Gajraj Rao) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आए हैं। ऐसे में उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए बताया कि बधाई हो उनके फिल्मी करियर के लिए काफी लकी साबित हुई।

यहां तक कि उन्होंने कहा कि बधाई हो मेरे लिए काफी लकी फिल्म रही है। इस फिल्म के बाद अचानक मेरे करियर में काफी बदलाव आया और मुझे ऐसे और किरदार के लिए ऑफर आने लगे। इसलिए  मेर लिए तो बधाई हो एक ऐसा टर्निंग पॉइंट थी जिसके बाद मेरे किस्मत ही बदल गई।  

#MovieReview : सावधानी हटी दुर्घटना घटी कुछ ऐसी है आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'

आपको बता दें कि बधाई हो के बाद उन्होंने हाल  ही में रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में  आयुष्मान के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में भी उन्होंने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पापा का किरदार निभाया जिसे दर्शकों मे काफी पसंद किया। 

गजराज राव के अभिनय की हो रही है तारीफ
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के अलावा गजराज राव (gajraj rao), नीना गुप्ता (neena gupta), मानवी गागरू, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवार, मनुऋषि चड्ढा और नीरज सिंह भी हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#shubhmangalzyadasaavdhan @cypplofficial @neena_gupta @hiteshkewalya @smzsofficial @canyoupriya

A post shared by Gajraj Zyada Rao (@gajrajrao) on Feb 23, 2020 at 9:52pm PST

पिता के किरदार में गजराज राव का अभिनय काबिल के तारीफ है। वहीं नीना गुप्ता उनका साथ देने में भ समर्थ रही है। आयुष्मान खुराना जैसे सितारे समाज के इस दबे छुपे सब्जेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हो ऐसे में उनका सलाम देना लाजमी है। आय़ुष्मान बेहद ही दमदार एक्टर है। अपनी एक्टिंग से वह दर्शकों का दिल जीतने में समर्थ रहे हैं। वहीं अमन के किरदार में जीतू की एक्टिंग भी दमदार है।

comments

.
.
.
.
.