Sunday, May 28, 2023
-->
badshah-says-never-hurt-anyone-feelings

कभी भी किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया: बादशाह

  • Updated on 8/19/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। युवाओं के चहेते और लोकप्रिय रैपर बादशाह ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया है। 32 वर्षीय बादशाह ने कहा कि उन्होंने अपने गानों में कभी भी महिलाओं को एक वस्तु की तरह नहीं परोसा और ना ही  वह कभी ऐेसा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने गानों में थोड़ी छूट लेते है लेकिन उन्होंने कभी भी किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया। 

बादशाह रविवार को मशहूर रेडियो चैनल मिर्ची 98.3 एफएम का शुभारंभ करने पहुंचे थे, वहां उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने कहा कि, सेंसरशिप व्यक्तिपरक है क्योंकि कुछ लोग कुछ चीज पसंद करते होंगे जबकि अन्य नहीं या कुछ यह मानते हैं कि कुछ गलत है लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता होऊंगा। मैं ऐसे परिवार से हूं जहां मेरी मां है, बहन है, पत्नी है और एक बेटी है। मैं कभी भी ऐसे इंसान को वस्तु की तरह नहीं पेश करुंगा जो मुझे पालता है, मेरी रक्षा करता है या मुझे प्यार करता है।

Engagement पार्टी में प्रियंका ने जमकर लगाए ठुमके, निक ने बनाया Video

उन्होंने कहा, मैंने कभी भी जानबूझकर किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया। हां, मैंने संगीत में कुछ छूट ली और कुछ हंसी-मजाक किया जो मेरे दोस्त भी करते हैं। मुझे लगता है कि मैं एक तरह से पारिवारिक रैपर हूं। बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर चल रही चर्चा के बीच बादशाह ने इसे बेकार बताते हुए कहा कि प्रतिभा हमेशा किसी भी स्थिति में सामने आती है।

कश्मीर के बारे में बादशाह ने कहा कि हालांकि कोई भी जगह 100 फीसदी सुरक्षित नहीं है लेकिन घाटी को अच्छे जनसंपर्क की जरुरत है। उन्होंने कहा, कश्मीर को अच्छे जनसंपर्क की जरुरत है। कश्मीर खूबसूरत है, लोग अच्छे हैं और माहौल भी अच्छा है। लोग कहते हैं कि यहां हिंसा है लेकिन कृपया उत्तर प्रदेश और बिहार जाओ वहां भी हिंसा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.