Tuesday, May 30, 2023
-->
bahubali actor madhu prakash wife committed suicide

'बाहुबली' अभिनेता की पत्नी ने लगाई फांसी, सामने आई बड़ी वजह

  • Updated on 8/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली को हर कोई जानता है। इस फिल्म में काम करे चुके तेलुगु एक्टर मधु प्रकाश पर मंगलवार शाम मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा। मंगलवार रात उनकी पत्नी  भारती  ने  फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भारती की मौत के लिए  मधु प्रकाश को गिरफ्तार भी कर लिया है।

अनिल कपूर सुषमा स्वराज को लेकर हुए भावुक, कहा -'वे अपने लिए नहीं देश के लिए जीती थीं'

भारती के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
मधु प्रकाश की गिरफ्तारी करते हुए  सर्किल इंस्पेटर रविंदर ने बताया कि भारती के पिता ने मधु के खिलफ केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने पुलिस को कहा कि मधु दहेज के लिए भारती को काफी प्रताड़ित करता रहता था।

दोनों के बीच होती थी काफी लड़ाई
भारती हैदराबाद की पंचवटी कॉलोनी में अपने ससुराल वालों के साथ रहती थी। दोनों के बीच रिश्ते काफी अच्छे नहीं थे दोनों में काफी लड़ाई झगड़े भी होते रहते थे।सूत्रों की मानें तो भारती को अपने पति पर काफी शक था कि उसका अपनी सह अभिनेत्री के साथ कुछ अफेयर चल रहा है। 

Video: जाह्नवी कपूर के सेक्सी मूव्स देख उड़ जाएंगे आपके होश, फैंस हुए घायल

4 साले पहले ही हुई थी शादी
आपको बता दे कि मधु की पत्नी का नाम भारती था और वह पेशे से गृहणी थी, दोनों की शादी 2015 में हुई थी। भारती हैदराबाद की पंचवटी कॉलनी में अपने पति, सास और ससुर के साथ रहती थी। पड़ोसियों से पता चला है कि मधु काम की वजह से देर रात घर लौटता था और इसको लेकर दोनों में अकसर लड़ाई होते रहती थी। 

भारती ने दी थी सुसाइड की धमकी
मंगलवार की सुबह मधु जिम जाने बाहर निकला और वापस घर न लौटकर सिरीयल शुटिंग करने चला गया। भारती ने उसे फोन कर घर आने को कहा और धमकी दी कि यदि वह नहीं आया तो वह खुदकुशी कर लेगी। मधु के अनुसार जब वह घर लौटा तो भारती का शव सीलिंग फैन से लटका मिला जिसके फौरन बाद उसने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.