Wednesday, Dec 06, 2023
-->
Bala and Ujda Chaman look prepare news

'बाला' और 'उजड़ा चमन' के किरदारों का गंजा लुक इस स्टूडियों में हुआ तैयार

  • Updated on 11/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गंजेपन पर बनी बॉलीवुड  (Bollywood) की दो बड़ी फिल्में बाला (Bala) और उजड़ा चमन (ujda chaman) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। इन दोनों ही फिल्मों में एक्टर भले ही अलग हो लेकिन फिल्म में क्लाइमेस में दोनों ही फिल्म एक ही जैसा मैसेज देती दिखी। ऐसे में कई लोगों के जेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि इन दोनों को ये लुक कैसे दिया गया और उनका ये गंजेपन का लुक कहा पर तैयार हुआ। चलिए तो हम आपको बता दें कि फिल्म की टीम ने इन दोनों एक्टर के इस लुक को वर्सोवा के मेकअप लैब में तैयार किया है।

इन लुक के बारे में बात करते हुए प्रीतिशील ने बताया कि एक आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) और सनी (Sunny Singh) का लुक दोनों ही काफी अलग है। मैंने दोनों के लुक को एक दूसरे से अलग रखने के लिए काफी मेहनत भी की है। 

'बाला' की सफलता पर फैंस का शुक्रिया करते हुए आयुष्मान ने कहा- बाला की तकदीर आपने बनाई

प्रोस्थेटिक की मदद से बने बाला
आयुष्मान खुराना ने बताया कि गंजा दिखने के लिए उन्हें प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं अपने इस बदले लुक के बारे  में बताया कि  इतने मेकअप के बाद मैं खुद को भी नहीं पहचान पा रहा था। अपने आप को इस लुक में देखकर मुझे लग रहा था कि  मैं अपने दादा जी की तरह लग रहा हूं।  उन्होंने आगे बताया कि मेरे पिता जी काफी लकी है कि उनके अभी तक अच्छे खासे बाल हैं लेकिन मेरे दादा  जी के सिर पर काफी कम बाल थे इसलिए मुझे उनकी याद आ गई।

तैयार होने में लगते थे 2 घंटे
आयुष्मान खुराना ने बात करते हुए कहा कि मुझे अपने इस लुक को पाने के लिए करीब  2 घंटे का वक्त लगता था। मैने एक बार सोचा कि सर ही मुंडवा लूं लेकिन फिल्म में मुझे गंजे पन के कई सारे स्टेज दिखाने थे जिसके कारण मैं ऐसा नहीं कर पाया। 

वहीं अगर उजड़ा चमन की बात की जाए तो सनी सिंह ने भी अपने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है।यहां तक कि कई लोगों ने उन्हें ये फिल्म नहीं करने की भी सलाह दी।

MOVIE REVIEW: हंसाने के साथ खुद से प्यार करना भी सिखाती है 'उजड़ा चमन'

लोगों ने दी थी इस फिल्म को ना करने की सलाह
उजड़ा चमन (ujda chaman) एक असामान्य कहानी है और एक एक्टर के तौर पर मुझे इस फिल्म को करने से काफी कॉन्फिडेंस मिला है। बहुत लोगों ने मुझे सलाह दी कि करियर की शुरुआत में मुझे इस तरह के किरदार नहीं निभाने चाहिए लेकिन फिल्म को देखने के बाद मुझे काफी पॉजिटिव महसूस हुआ। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए बहुत ही एक्साइटिंग था।

comments

.
.
.
.
.