Sunday, Apr 02, 2023
-->
balaji srivastava got responsibility of delhi police commissioner kmbsnt

बड़ा बदलाव: बालाजी श्रीवास्तव को मिली दिल्ली पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी, आज संभालेंगे पदभार

  • Updated on 6/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त विजिलेंस के पद पर तैनात बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह आज बुधवार को कार्यभार संभालेंगे। 

यूटी कैडर 1988 बैच के आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त आर्थिक अपराध शाखा रहे और उन्होंने इंटेलिजेंस व स्पेशल सेल की जिम्मेदारी भी संभाली। डीजीपी मिजोरम और फिर डीसीपी पुदुचेरी के पद पर भी उनकी तैनाती रही।

फेसबुक और गूगल के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति के सामने रखा अपना पक्ष

अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाले दूसरे नंबर के अधिकारी
बता दें कि वर्तमान में दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात एसएन श्रीवास्तव आज बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रारंभ में एसएन श्रीवास्तव को भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। बाद में उनको फुल चार्ज दिया गया था। बालाजी श्रीवास्तव दूसरे अधिकारी है जिनको दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 

पीएम मोदी के आवास पर हाई लेवल मीटिंग, शाह और राजनाथ भी मौजूद

बालाजी के सामने होंगी ये चुनौती 
बालाजी श्रीवास्तव के सामने दिल्ली में कानून व्यवस्था कायम रखना बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलनकारी बैठे हैं। रास्ता रोककर बैठने की वजह से कुंडली-बॉर्डर टिकरी-बॉर्डर के पास गांव वालों को कई महीनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है। आंदोलनकारी ग्रामीणों से भी उलझते रहे हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था खराब ना हो इस पर भी विशेष ध्यान देना होगा। इसके अलावा बाजारों समेत अन्य जगहों पर लोगों से कोविड नियमों का पालन करवाना भी एक चुनौती ही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.