नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली (Corona in delhi) में सार्वजनिक रूप से होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी सार्वजनिक स्थान, मैदान, पार्क, बाजार और धार्मिक जगह पर लोगों के इकट्ठा होने और जलसा करने पर पाबंदी लगा दी गई है। लोग घर पर त्यौहार मना सकेंगे।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई थी। जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। इसके बाद मंगलवार को कोरोना के 1101 नए मामले सामने के आने के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
केजरीवाल सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए केंद्र से अपील
आदेशों का सख्ती से हो पालन- मुख्य सचिव मुख्य सचिव विजय देव की ओर से जारी आदेश में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को इस आदेश को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है। एक अन्य आदेश में डीडीएमए ने सभी रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली में एक दिन में 1100 से ज्यादा केस मंगलवार को कोविड-19 के 1101 नए मामले आए और संक्रमण दर भी 1.31 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले 19 दिसम्बर को 1139 मामले आए थे। बीमारी से 4 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में 84237 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर 97.76 फीसद हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4411 हो गई है। अगर मास्क पहनने और बाजारों में शारीरिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है।
सोमनाथ भारती को सुनाई गई दो साल की सजा को अदालत ने रखा बरकरार
दिल्ली में कुल मृत्यु दर मंगलवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 620 और मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन कई दिनों से नए मामले की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 649973 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और इनमें से 634595 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं, दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें:
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...