Friday, Mar 31, 2023
-->
ban on sedition law will continue hearing will continue supreme court

राजद्रोह कानून पर रोक बरकरार, आगे भी जारी रहेगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

  • Updated on 10/31/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजद्रोह कानून पर रोक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई आगे भी जारी रहेगी। केंद्र की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) के तहत देशद्रोह कानून में बदलाव पर विचार कर सकती है। 

मोरबी पुल हादसे को लेकर पीएम मोदी के छलके आंसू

  •  

बता दें कि शीर्ष अदालत देशद्रोह कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। अदालत ने देशद्रोह कानून को चुनौती देने वाली कुछ याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस भी जारी किया है। भारत के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित के नेतृत्व वाली कोर्ट ने जनवरी के दूसरे हफ्ते में सुनवाई के लिए देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाले मामलों को निर्धारित किया है।

गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटा, 132 लोगों की मौत

गौरतलब है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए देशद्रोह के गुनाह को अपराध बनाती है। इससे पहले मई में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जब तक सरकार इसकी समीक्षा नहीं करती और जेल में बंद लोग जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। इसके साथ ही तब तक विवादास्पद राजद्रोह कानून पर रोक भी रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने यमुना के पानी में किया स्नान


 

comments

.
.
.
.
.