Wednesday, Mar 29, 2023
-->
bandmiton-volleyball-squash courts to be built under lajpat nagar flyover

लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे बनेगा बैंडमिटन- बॉलीवाल- स्क्वाश कोर्ट

  • Updated on 8/23/2021

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाईओवर की जिसके सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। अब तक जिस फ्लाईओवर के नीचे बेघर और घुमंतू पशु घूंमते रहते थे। अगले कुछ ही महीनों में अब यहां लोगों के लिए बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीवाल ग्राउंड, स्क्वाश कोर्ट, साइकिल ट्रैक और पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ आदि का निर्माण किया जाएगा।

निगम चुनाव जीतने की तैयारी में AAP, बीजेपी कांग्रेस के कई नेता पार्टी में शामिल

40 करोड़ रुपए आएगी इस प्रोजेक्ट की लागत 
दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी अनुपम ने रविवार को बताया कि यह प्रोजेक्ट आश्रम से मूलचंद तक का है। जिस पर तकरीबन 40 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत हम सडक़ किनारे फुटपाथ, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, पेड़-पौधे, हरियाली, साइकिल ट्रैक आदि विकसित कर रहे हैं।

दिल्ली को मिला उसका पहला स्मॉग टावर, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया उद्घाटन

बच्चों के लिए जिम उपकरण भी लगेंगे
नेहरू नगर से लाजपत नगर गुप्ता मार्केट के बीच में लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे इस प्रोजेक्ट के तहत आगामी 3-4 महीनों में बैडमिंटन, बॉलीबाल और स्क्वाश कोर्ट के साथ-साथ बच्चों के लिए जिम उपकरण भी लगाए जाएंगे। साथ ही पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ भी तैयार किया जाएगा। जिसका काम शुरू हो चुका है।

Delhi Unlock: आज से हटेगी दुकानों के खुलने की समय सीमा, पहले की तरह गुलजार होंगे दिल्ली के बाजार

रात में प्रकाश के लिए लगाए जाएंगे लैंप 
साथ ही इस पैच में 400 मीटर का मॉडल साइकिल ट्रैक पहले बनाया जा चुका है। यहां रात में प्रकाश के लिए लैंप लगाए जाएंगे। पुल के नीचे ड्रैनेज सिस्टम सुधारा जाएगा। अभी कंक्रीट डाला जा रहा है फुटपाथ को हम विकसित कर रहे हैं। साथ ही इस फ्लाइओवर के नीचे बाउंड्रीबाल भी बनाई जाएगी। 

comments

.
.
.
.
.