नई दिल्ली/टीम डिजीटल। निजीकरण के विरोध में वीरवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर चले गए। इस दो दिवसीय हड़ताल से अकेले जिले में कई सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ। तो वहीं बैंक में काम कराने आए उपभोक्ताओं को भी बैरंग लौटना पड़ा। यूनियन के आह्वान पर जिला यूनियन ने नवयुग मार्किट स्थित केनरा बैंक के सामने बैंककर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए निजीकरण का विरोध किया।
निजीकरण के विरोध में हैं बैंककमी यूएफबीयू के जिला संयोजक सुनील गोयल ने बताया कि यूनियंस की सरकार के साथ बातचीत विफल हो गई। इसके बाद यूनियन के आह्वान पर दो दिन की हड़ताल की गई है। निजीकरण के साथ प्रतिगामी बैंकिंग सुधारों के साथ-साथ बैंकिंग कानूनों 2021 को वापस लेने की मांग प्रमुख है। सरकार धीरे-धीरे सरकारी बैंकों का निजीकरण कर रही है। जिससे आम जनता के साथ ही बैंक कर्मियों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।सरकार अब अन्य कई बैंकों का निजीकरण करने की तैयारी में हैं। जिसका विरोध हड़ताल के जरिए किए जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
करोड़ों का कारोबार रहा प्रभावित दो दिन तक चलने वाली इस हड़ताल से बैंकों में कई सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित होगा। 19 दिसंबर शनिवार को बैंकों में किसी अन्य कारण से अवकाश रहेगा और उसके बाद रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते अब सोमवार को ही बैंक खुलने की संभावना है।
बैंक के दरवाजे से खाली हाथ लौटे ग्राहक हालांकि हड़ताल की पूर्व घोषणा यूनियन पूर्व में ही कर चुकी थी लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग बैंकों में अपना कामकाज कराने पहुंचे। लेकिन बैंक बंद होने व कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। हालांकि इस दौरान बैंक प्रबंधन ने ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर एटीएम में कैश को लेकर कोई समस्या न होने का दावा किया है। बैंकों की पहले दिन हड़ताल से ही कारोबारियों को चेक लेनदेन को लेकर समस्या शुरू हो गई। चेक क्लियरेंस न होने से कारोबार पर भी असर पड़ा।
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...