Thursday, Mar 30, 2023
-->
banks-pour-rs-300-crore-to-complete-amrapali-s-unfinished-projects-rkdsnt

आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे करने के लिए बैंकों ने 300 करोड़ रुपये डाले 

  • Updated on 3/7/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली की स्थगित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए छह बैंकों के गठजोड़ की अगुवाई करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने 300 करोड़ रुपये डाले हैं। उच्चतम न्यायालय को सोमवार को यह सूचना दी गई। न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने गठजोड़ में शामिल अन्य बैंकों को निर्देश दिया कि वे सुनवाई की अगली तारीख 14 मार्च के पहले 1,200 करोड़ रुपये की बाकी राशि भी जारी करें। 

एग्जिट पोल: उत्तराखंड में भाजपा, कांग्रेस पर घूम रही सूई, AAP का खुलेगा खाता

  •  

इस मामले में अदालत के रिसीवर नियुक्त किए गए वरिष्ठ अधिवक्ता एन वेंकटरमानी ने सुनवाई की शुरुआत में पीठ को बताया कि गठजोड़ के अगुआ बैंक ऑफ बड़ौदा ने आम्रपाली समूह की स्थगित परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के लिए 300 करोड़ रुपये डाल दिए हैं। इसके अलावा गठजोड़ के बाकी पांच बैंक भी राशि जारी करने की प्रक्रिया में हैं। 

Punjab Exit Polls में AAP ने मारी बाजी, कांग्रेस और अकाली-अमरिंदर को लगा झटका

गठजोड़ की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि बैंक कोष जारी करने के अंतिम दौर में हैं और जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान एनबीसीसी के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने कहा कि आम्रपाली समूह की स्थगित परियोजनाओं की संरचनात्मक समीक्षा की जा रही है। वीएनआईटी नागपुर और एनआईटी जालंधर के विशेषज्ञ इस काम में जुटे हुए हैं। 

Exit Poll : गोवा में TMC, AAP ने भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ा

पीठ ने अदालत के समक्ष रखे गए इस पक्ष से सहमत होते हुए कहा कि घर खरीदारों को निर्माण कार्य दोबारा शुरू किए जाने की राह में किसी तरह का व्यवधान नहीं डालना चाहिए। आम्रपाली समूह की नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित कई आवासीय परियोजनाएं अधूरी होने से हजारों घर खरीदार परेशान हैं। 

NSE अज्ञात बाबा मामले में पूर्व MD चित्रा रामकृष्ण को CBI हिरासत में भेजा

comments

.
.
.
.
.