Thursday, Mar 23, 2023
-->
banning chinese apps in india will cause economic blow to china prsgnt

भारत में चीनी एप पर बैन लगाने से चीन को लगेगा आर्थिक झटका, होगा इतना नुकसान

  • Updated on 6/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बाद चीन को भारत की तरफ से जवाबी कार्यवाई के तहत बड़ा आर्थिक झटका लगा है। भारत के 80 करोड़ मोबाइल यूजर के फोन से सभी चीनी एप गायब होने वाली है। भारत ने चीन के 59 एप्स को अब भारत में बैन कर दिया है।

इन एप्स के बैन करने से चीन को बड़ा आर्थिक झटका लगेगा। भारत में चीन की एप्स का बड़ा बाजार है। भारत में हर साल यहां अरबों एप्स डाउनलोड किए जाते हैं। बीते साल भी दुनियाभर में एक मात्र भारत ने सबसे ज्यादा एप डाउनलोड किए थे।

भारत के साथ खूनी टकराव के बाद चीन से सतर्क हुआ अमेरिका, एशिया में भेज रहा अपनी सेना

चीन के खिलाफ वर्चुअल स्ट्राइक
आंकड़ों की माने तो भारत में बीते साल 4.5 अरब से ज्यादा एप शुरूआती 3 महीने में डाउनलोड किए गये थे, जिनमें सबसे आगे टिकटॉक एप थी। लेकिन भारत ने अब चीन की 59 एप्स पर बैन लगा कर चीन के खिलाफ वर्चुअल स्ट्राइक को अंजाम दिया है।

विशेषज्ञों की माने तो चीन के खिलाफ की गई इस वर्चुअल स्ट्राइक से चीन को एप्स बाजार से नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीँ इन एप्स में से टिक टॉक सबसे ज्यादा फेमस एप है जो भारतीयों की भी फेवरेट है। दुनिया में इसके 2 अरब से ज्यादा यूजर हैं जिनमें से 30% भारतीय है और इस एप से 10% कमाई सिर्फ भारत से होती है।

India-China Face-Off: जिस चौकी को हटाने में 20 जवान हुए शहीद, उसी को चीन ने फिर खड़ा किया

59 चीनी एप पर प्रतिबंध
चीन को जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को टिकटॉक समेत 59 चीनी एप को देश में बैन कर दिया है। इन एप्स में टिकटॉक के अलावा यूसी ब्राउजर, वीवा वीडियो, शेयरइट, क्लब फैक्टरी, हेलो आदि एप्स शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि इन 59 एप्स से निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आईटी कानून की 69ए धारा के तहत सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2009 के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए इन एप्स पर बैन लगाया है।

यहां पढ़ें भारत-चीन विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.