Friday, Jun 02, 2023
-->
batla-house-encounter-echoed-in-west-bengal-elections-rkdsnt

पश्चिम बंगाल चुनाव तक पहुंची बटला हाउस एनकाउंटर की गूंज

  • Updated on 3/9/2021

नई दिल्ली, 9 मार्च (नवोदय टाइम्स)। दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर केस में स्थानीय अदालत के ताजे फैसले ने एक बार फिर सियासी पारा चढ़ा दिया है। 2008 में हुए इस एनकाउंटर की गूंज इस वक्त पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव तक पहुंच गई है। इस केस को लेकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के पुराने बयानों की याद दिलाकर भाजपा हमलावर है और सवाल कर रही है कि क्या दीदी सियासत से सन्यास लेंगी?

बटला हाउस एनकाउंटर के दौरान फरार हुए इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद को स्थानीय अदालत ने दोषी करार दे दिया है। उसे 2018 में नेपाल से पकड़ा गया था। अब इस मामले को लेकर भाजपा हमलावर है। दरअसल, बटला हाउस एनकाउंटर को उस वक्त कांग्रेस, सपा, बीएसपी, लेफ्ट पार्टी समेत टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने फर्जी बताया था।

हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर किसानों की नजर
 

ममता बनर्जी ने जामिया नगर की एक सभा में उस वक्त यहां तक कह दिया था कि बटला हाउस एनकाउंटर फेक था और अगर वे गलत साबित हुईं तो राजनीति छोड़ देंगी। उस वक्त ममता ने संबंधित मामले की जूडिशियल जांच की मांग की थी। उनके इसी बयान को लेकर भाजपा अब उन पर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सीधे ममता बनर्जी से सवाल किया कि क्या वे अब राजनीति छोड़ देंगी। रविशंकर ने कहा कि जो लोग दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की शहादत को नजरअंदाज कर केवल वोट बैंक के लिए बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी करार दे रहे थे, अब अदालत के फैसले ने उनके सामने सच्चाई ला दी है।

उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने किया किसानों का समर्थन
 


रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अब कोर्ट ने यह साफ कर दिया कि बटला हाउस एनकाउंर फर्जी नहीं था। उन्होंने कहा कि क्या अब भी सोनिया गांधी के आंसू निकल रहे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद के बयानों का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद की लड़ाई में कांग्रेस और विपक्ष की पार्टियां आतंकियों के साथ खड़ी हुईं और दिल्ली में हुई भीषण आतंकी हमले में पुलिस की हिम्मत को तोड़ने का काम किया।

सुप्रीम कोर्ट से चुनावी बांड की और बिक्री नहीं होने देने का निर्देश देने की गुजारिश 

उन्होंने कहा कि आरिज खान उर्फ जुनैद न केवल बटला हाउस एनकाउंटर में के वक्त मौके पर मौजूद था, बल्कि 2007 में लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट, फैजाबाद और वाराणसी ब्लास्ट में भी शामिल था। उन्होंने कहा कि 2008 में दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और यूपी की अदालतों में हुए धमाके का मुख्य साजिशकर्ता आरिज खान था।

कृषि सुधारों पर ब्रिटिश संसद में चर्चा, नाराज भारत ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त को किया तलब


बटला हाउस एनकाउंटर केस में अदालत का फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं। भाजपा इस मौके को भुनाने में जुट गई और ममता बनर्जी समेत कांग्रेस अब उसके निशाने पर है। तुष्टीकरण का आरोप लगा कर भाजपा अपने हिंदुत्व के एजेंडे को पश्चिम बंगाल में और जोर-शोर से फैलाने की कोशिश में है।

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

 

comments

.
.
.
.
.