Thursday, Nov 30, 2023
-->
batsman-rohit-sharma-failed-in-practice-match-against-south-africa-match-draw

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में नाकाम रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, मैच ड्रा

  • Updated on 9/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से अभ्यास मैच में शनिवार को एक बार फिर असफल  रहे। रोहित के खराब प्रदर्शन के बाद भी बोर्ड एकादश ने दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ मैच के तीसरे तीन खेल खत्म होने से पहले 64 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाये। इसके बाद बारिश से प्रभावित यह तीन दिवसीय मैच ड्रा समाप्त घोषित कर दिया गया। भारत और दक्षिण के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 

अगर टीम प्रबंधन का समर्थन मिलता तो एक और विश्व कप खेल सकता थाः युवराज

इससे पहले दिन की शुरूआत चार विकेट पर 199 रन से करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 279 रन पर पारी घोषित कर दी। उसके लिए तेंदा बावुमा ने नाबाद 87 रन की पारी खेली। मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने शतक लगाया था। रोहित को दो अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। लेकिन बोर्ड एकादश के लिए पारी की अगाज करने पहुंचे रोहित दो गेंद तक ही क्रीज पर टिक सके। वर्नोन फिलैंडर की गेंद पर वह स्थानापन्न खिलाड़ी हेनरीच क्लासेन को कैच थमा बैठे।

पंत के बचाव में उतरे गंभीर, कहा- आलोचना सही नहीं, कोहली-शास्त्री को करनी चाहिए बात

राष्ट्रीय चयन समिति और टीम प्रबंधन ने रोहित के स्ट्रोक्स खेलने की काबिलियत को देखते हुए उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है और ऐसे में अगले कुछ टेस्ट इस 32 साल के कलात्मक बल्लेबाज के लिये अहम साबित होंगे। सफेद गेंद के प्रारूप में आधुनिक समय के महान खिलाड़ियों में से एक रोहित का 27 टेस्ट मैचों में औसत 39.62 का है जिसमें तीन शतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में होंगे सफल: अजिंक्य रहाणे

टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और तेजी से आगे बढ़ रहे हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज में प्रभावशाली प्रदर्शन के बूते मध्यक्रम का अपना स्थान मजबूत किया है जिससे रोहित के लिए बचा हुआ एकमात्र विकल्प शीर्ष स्थान पर बल्लेबाजी करना था। भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी बोर्ड एकदश के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने अच्छी शुरूआत की लेकिन स्पिनर केशव महाराज गेंद पर फिलैंडर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 92 गेंद में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाये।

रोहित T-20 रैंकिंग में आठवें स्थान पर, कोहली और धवन शीर्ष दस के करीब रहे

प्रियांक पंचाल ने 60 रन की परी खेलकर भारतीय मध्यक्रम को संभाला लेकिन उनके आउट होने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश में लगे करूण नायर (19) भी पवेलियन लौट गये जिससे टीम को 136 रन पर पांचवा झटका लगा ।इसके बाद सिद्देश लाड (नाबाद 52) और कोना भरत (72) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 100 रन साझेदारी के साथ भारत का स्कोर को दक्षिण अफ्रीका के करीब पहुंच पाया। इस दौरान भरत ज्यादा आक्रामक दिखे जिन्होंने 57 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाये। दक्षिण अफीका के महाराज ने तीन और फिलैंडर ने दो विकेट चटकाये। भारत और दक्षिण के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.