Thursday, Jun 01, 2023
-->
batti-gul-meter-chalu-song-hard-hard-released

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के तीसरे गाने में Hard-Hard डांस करते नजर आए शाह‍िद-श्रद्धा

  • Updated on 8/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' अब बस कुछ दिनों में रिलीज होने जा रही है ऐसे में इस फिल्म का और नया गाना ‘हार्ड-हार्ड’ रिलीज कर दिया गया है। डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की यह फिल्म बिजली चोरी और भ्रष्टाचार के ईर्दगिर्द की कहानी को बयां करती है। फिल्म का ट्रेलर देख कर फिल्म को देखने की जिज्ञासा और बढ़ जाएगी। ट्रेलर जहां शुरुआत में मौज-मस्ती से भरा हुआ है वहीं अंत में एक लड़ाई का रूप ले लेता है।

Video: टाइगर श्रॉफ ने दिया माइकल जैक्सन को स्पेशल डांस Tribute

बात करें गाने की तो पंजाबी धुन से सजे इस गाने में शाहिद और श्रद्धा दोनों जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं। इस गाने को कोरियोग्राफ किया है गणेश आचार्य ने। वहीं इस गाने को मीका सिंह, सचेत टंडन, प्रकृति कक्कड़ ने गाया है। वघनानी की कम्पोजिशन मे बने इस गाने के बोल लिखे हैं सिद्धार्थ-गरिमा ने। ये एक बेहतरीन डांस नंबर है जिसे फिल्म में क्रेडिट रोल के वक्त दिखाया जाने वाला है। 

देखें वीडियो

इससे पहले फिल्म का एक और गाना 'देखते-देखते' सामने आ चुका है जो नुसरत फतेह अली खान साहब के गाने का रिक्रिएटेड वर्जन है।  इस गाने में श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर के बीच रोमांस और नाराजगी को दिखाया गया था। आतिफ असलम की आवाज से सजे इस गाने को बार-बार सुनने से आप खुद को नहीं रोक पाएंगे। 

बात करें फिल्म की तो इस फिल्म का बैकग्राउंड पूरी तरह से उत्तराखंड पर बेस्ड है। शाहिद उत्तराखंडी भाषा बोलते हुए बड़े मजेदार लग रहे हैं। इस फिल्म में ‘प्यार का पंचनामा’ फेम दिव्यांदु शर्मा भी दिखाई देंगे, जो फिल्म में अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा इसमें  यामी गौतम भी एक वकिल के किरदार में नजर आ रही हैं।

फिल्म की कहानी 54 लाख रुपये के बिजली के बिल की है। जिसे एक आम आदमी पर जबरन थोप दिया जाता है और इसके चक्कर में वो अपनी जिंदगी से हार मान आत्महत्या कर बैठता है। फिल्म का ट्रेलर आपको हंसाने के साथ-साथ रुलाएगा भी। टीसीरिज और कीर्ति पिक्टुरेस द्वारा निर्मित फिल्म 'बत्तीगुल मीटर चालू' में अभिनेत्री शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर ,यामी गौतम, दिव्येंदु शर्मा नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 21 सितम्बर को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.