Friday, Jun 09, 2023
-->
bcci-allowed-the-wife-and-girlfriends-to-stay-together-

विराट की याचिका के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों को मिली ये छूट

  • Updated on 10/18/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिकेटर्स की पत्नियां और प्रेमिकाओं को साथ रखने के लिए चल रहे विवाद को लेकर बीसीसीआई ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए इस बात की अनुमति दे दी है। इस बात की याचिका भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के समक्ष रखी थी। जिसे एक शर्त के साथ मंजूरी मिल गई है। 

विंडीज के खिलाफ कोहली बनाएंगे ये विराट रिकार्ड! सचिन सहित कई दिग्गज छूटेंगे पीछे

दरअसल भारतीय कप्तान की अपील के बाद बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स की पत्नियों और प्रेमिकाओं को साथ रखने की अनुमति देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को यह छूट किसी विदेश दौरे के शुरू होने के 10 दिन बाद से शुरू होगी और उसके बाद दौरे की समाप्ति तक पत्नियां एवं प्रेमिकाएं खिलाड़ियों के साथ रह सकती हैं। इस बात का फैसला बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने किया है। 

पीसीबी चैयरमैन ने बताया भारत- पाक रिश्तों को सुधारने का ये खास तरीका
 
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय कप्तान ने बीसीसीआई के सामने दलील रखी थी कि इस नियम में बदलाव करते हुए खिलाडियों के परिवार को टीम के साथ रखने की इजाजत दी जाएगी। इससे पहले के नियम के अनुसार  खिलाड़ी अपनी पत्नियों को केवल दो सप्ताह के लिये अपने साथ रख सकते थे।
 
सीओए ने इस नियम को लागू करने के पीछे दलील रखी थी कि परिवारों के दूर रहने से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। भारतीय टीम का विदेश दौरों में प्रदर्शन आमतौर पर निराशाजनक रहता है यह भी इस नियम की एक बड़ी वजह था।

सचिन- गांगुली को भी पीछे छोड़कर रोहित शर्मा बनाएंगे ये खास रिकार्ड

आमतौर पर सभी क्रिकेटर अपनी पत्नियों और प्रेमिकाओं को दौरों पर साथ ले जाते हैं। विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, चेतेश्वर पुजारा आदि क्रिकेटरों की पत्नियां भी अधिकतर दौरों पर उनके साथ ही रहती हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को अगला चुनौतीपूर्ण दौरा विराट की अगुवाई में आस्ट्रेलिया की धरती पर खेलना है।  

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने भी इसी तरह का निर्णय आस्ट्रेलियाई खिलाड़यिों के लिये जारी किया था। इसके बाद सीओए ने भी इस तरह के नियम को लागू किया था।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.