Saturday, Jun 03, 2023
-->
bcci-preparing-to-start-women-ipl-in-2023-exhibition-matches-in-season-rkdsnt

2023 में महिला IPL शुरू करने की तैयारी में BCCI, इस सत्र में 4 प्रदर्शनी मैच

  • Updated on 3/25/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि बोर्ड 2023 से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू करने की योजना बना रहा है जबकि एक साल के अंतराल के बाद वापसी के दौरान इस सत्र में चार प्रदर्शनी मैच कराये जायेंगे। बीसीसीआई की महिला आईपीएल नहीं शुरू करने के लिये पिछले दिनों आलोचना की गयी थी। उसे अगले सत्र में लीग शुरू करने के लिये आम सालाना बैठक (एजीएम) की मंजूरी की जरूरत होगी। 

असम के CM हिमंता सरमा फिर बने भारतीय बैडमिंटन संघ के चीफ

बोर्ड शुरूआती चरण में पांच या छह टीमों की योजना बना रहा है। पुरूष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का पहला मौका दिया जायेगा। पता चला है कि कम से कम चार पुरूष आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से यह जानने में दिलचस्पी है कि अगर वे महिला आईपीएल में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कितना फायदा होगा। 

मुंबई में रिलायंस जियो वर्ल्ड सेंटर की सुरक्षा CISF के 230 कमांडो ने संभाली 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को यहां आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी। हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ’’ फरवरी में पीटीआई को दिये एक साक्षात्कार में गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में लांच की जायेगी।  आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी स्पष्ट किया कि इस सत्र में तीन महिला टीमों के पुरूष आईपीएल प्लेऑफ के साथ ही चार मैच कराये जायेंगे। 

सभी सांसद अपनी निधि से 5 करोड़ रुपये कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए दें : संजय सिंह 

पटेल ने बैठक के बाद कहा, ‘‘प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराये जायेंगे। ’’ पिछले साल महामारी के कारण आईपीएल के दूसरे चरण के संयुक्त अरब अमीरात में कराये जाने के कारण प्रदर्शनी मैच नहीं कराये गये थे। हालांकि 2020 में इनका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था जहां आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स ने खिताब जीता था। 

दिशा सालियान के माता-पिता की राष्ट्रपति से गुहार, मंत्री राणे के खिलाफ हो कार्रवाई

पटेल ने कहा कि महिला आईपीएल में पांच या छह टीमों लेकिन इन्हें एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी।           महिला प्रदर्शनी मैचों के पुणे में होने की संभावना है। संचालन परिषद ने 2023-2027 चक्र के आईपीएल मीडिया अधिकार के मुद्दे पर भी चर्चा की। संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘‘जल्द ही इसके लिये टेंडर निकलेगा। ’’ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.