Friday, Mar 31, 2023
-->
bcci president sourav ganguly condition stable sohsnt

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर, मेडिकल बुलेटिन में 'दादा' की तबीयत को लेकर कही ये बात

  • Updated on 1/3/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद से उनका इलाज कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में चल रहा है। ऐसे में अस्पताल की ओर जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, गांगुली की तबीयत स्थिर है। बीते शनिवार को करीब 3 बजे उनका दिल का ऑपरेशन किया गया था, फिलहाल उनकी बॉडी के बाकी पैरामीटर नॉर्मल हैं।  

क्या सौरव गांगुली BJP में होंगे शामिल? राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात के बाद 'दादा' ने कही ये बात

कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं गांगुली
मालूम हो कि बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली  की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

प. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का दावा, हिंसक विधानसभा चुनाव होने की आशंका

जिम करते हुए बेहोश
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सौरव गांगुली जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे उसी समय उनकी तबियत खराब हो गई। गांगुली को हाथ और पीठ में दर्द महसूस हुआ और आखों के सामने अंधेरा छा गया और वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि ये जिम सौरव गांगुली के घर में ही है। डॉक्टर्स ने बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

सफरनामा: इन उभरते क्रिकेट सितारों ने IPL 2020 में किया कमाल

राज्यपाल धनखड़ ने की 'दादा' के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'हम सौरव गांगुली के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। उन्हें सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनकी स्थिति अभी बेहतर है, वो रिकवर कर रहे हैं। वो जल्द स्वस्थ होकर फिर से हम लोगों के बीच होंगे।' 

रोहित समेत 5 भारतीय क्रिकेटरों को टीम इंडिया से किया अलग, प्रोटोकॉल तोड़ने की संभावना

सीएम ममता ने किया ट्वीट
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, 'यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। गांगुली और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।'

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें....

 

 

comments

.
.
.
.
.