Monday, May 29, 2023
-->
BCCI President Sourav Ganguly Corona positive, hospitalized

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

  • Updated on 12/28/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे।

उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘ उन्हें वुडलैंड्स र्निसंग होम ले जाया गया। उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है।’

गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था । ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।

comments

.
.
.
.
.