नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडियन प्रीमियर लीग की मीडिया अधिकारों की नीलामी से अब तब करीब 46000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की।
धनशोधन का मामला: ED ने राहुल गांधी को फिर पेश होने का दिया समन
प्रथम श्रेणी के खिलाडिय़ों में जिन्हे पहले 15,000 रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे, जबकि 37,500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाडिय़ों को अब 60,000 रुपये और 50,000 रुपये पेंशन वालों को 70,000 रुपये मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम संगठन
अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी, जिन्हें अब तक 30,000 रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 2003 से पहले संन्यास लेने और 22,500 रुपये पाने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को पेंशन के तौर पर अब 45,000 रुपये मिलेंगे।
केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली की AAP सरकार 5 बाजारों को बनाएगी ‘विश्व स्तरीय’
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘ यह बेहद जरूरी है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आॢथक स्थिति का ध्यान रखे। खिलाड़ी बोर्ड के लिए जीवन रेखा की तरह है और बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि खेल से संन्यास के बाद हम उनका ख्याल रखे। ’’ उन्होंने कहा ,‘‘अंपायर गुमनाम नायकों की तरह हैं और बीसीसीआई उनके योगदान को समझता है ।’’
बीसीसीआई को अब तक 46000 करोड़ की बंपर कमाई आईपीएल के टीवी और डिजिटल अधिकारों के जरिये बीसीसीआई को 44075 करोड़ रूपये की कमाई होना तय है जिससे खेल जगत में यह सबसे अमीर लीग में से एक हो जायेगी। अब तक मिली सूचना के अनुसार 2023 से 2027 के बीच 410 आईपीएल मैचों के लिये पैकेज ए (भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार) 23575 करोड़ रूपये में बिके हैं यानी प्रति मैच 57 . 5 करोड़ रूपये । भारतीय उपमहाद्वीप के लिये डिजिटल अधिकार 50 करोड़ रूपये प्रति मैच बिके हैं जिसे बोली लगाने वाले एक पक्ष ने पैकेज ए पाने वाले की चुनौती का सामना करके खरीदा । पैकेज बी से 20500 करोड़ रूपये मिले हैं यानी दो पैकेज बेचने के बाद बीसीसीआई की झोली में 44075 करोड़ रूपये आये ।
दूसरे दिन नीलामी रूकने तक पैकेज सी के लिये दो हजार करोड़ रूपये की बोली लग चुकी थी। अब तीसरे दिन इसके आगे से बोली लगेगी। बोर्ड को अब तक 46000 करोड़ रूपये की कमाई हो चुकी है जो 2018 में मिले 16347 करोड़ रूपये से ढाई गुना ज्यादा है।टीवी के लिये बेसप्राइस 49 करोड़ रूपये और डिजिटल अधिकारों के लिये 33 करोड़ रूपये थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ हम 5.5 अरब डॉलर के करीब पहुंच रहे हैं । डिजिटल अधिकारों के लिये प्रति मैच 50 करोड़ रूपये मिलना बड़ी बात है। आज नीलामी छह बजे खत्म हुई और हम अभी पैकेज सी पर है जिसमें पांच साल के लिये 98 मैचों के ‘नॉन एक्सक्लूजिव’ डिजिटल अधिकार शामिल हैं। इसके बाद पैकेज डी आयेगा जो विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिये है ।’’
रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर, विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार
Assembly Elections Results 2023 Live- राजस्थान में रुझान भाजपा के...
Assembly Elections Results 2023 Live- मप्र में रुझानों के मुताबिक...
Assembly Elections Results 2023 Live- तेलंगाना में कांग्रेस शुरुआती...
Assembly Elections Results 2023 Live- छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों...
MP चुनाव: चौहान, कमलनाथ को अपनी- अपनी पार्टियों की जीत का भरोसा
ED ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर...
शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने कहा- सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार
आदित्य एल-1 मिशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, चालू हुआ ये खास डिवाइस
खराब मौसम से उड़ानें प्रभावित, दिल्ली हवाई अड्डे से 18 फ्लाइट डायवर्ट
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद