Saturday, Apr 01, 2023
-->
bdc election jammu and kashmir independents won 217 out of 307

J&K बीडीसी चुनाव: 307 में से 217 पर निर्दलियों ने मारी बाजी

  • Updated on 10/25/2019

नई दल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 और 35ए (Article 370 and 35A) को हटाए जाने के बाद पहली बार यहां हुए पंचायतों के ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव (Block Development Council Elections) में निर्दलियों का दबदबा रहा। यहां कुल 307 पदों पर चुनाव करवाया गया, जिसमें से 217 पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है। जिसमें कश्मीर संभाग में 18, जम्मू में 52, और लद्दाख में 11 सीटें हैं। 

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा- वह दिन दूर नहीं जब POK में फहराया जाएगा तिरंगा

क्षीनगर में सौ फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया
जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में 9 बजे से 2 दोपहर दो बजे तक हुए चुनाव में 98.3 फीसदी मतदान हुआ और इनमें क्षीनगर में सौ फीसदी मतदान का रिकोर्ड रहा। 

बीडीसी चुनाव के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने के अनुसार क्षीनगर में सौ फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं अनंतनाग में 90.5, कठुआ में 99.4, कारगिल में 98.3, बांदीपोरा में 97.6, किश्तवाड़ा में 99.5, बारामुला में 97.1, कुपवाड़ा में 95.9, गांदरबल में 95.1, डोडा में 99.2, लेह में 97.3, पुंछ में 99.3 फीसदी मतादान हुआ है। 

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच BDC चुनाव के लिए मतदान जारी, बीजेपी को मिलेगी आसान जीत

कुल 1065 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाया
पुलवामा में 86.2 फीसदी लैग मतदान करने आएं। राजोरी में 99.5, रियासी में 99.7, रामबल में 99.2, सांबा में 99.6, शोपियां में 85.3 और उधमपुर में 99.4 फीसदी लोगों ने वोट डाला। कुल 307 ब्लकों के चुनाव में से 27 ब्लोकों में निर्विरोध उम्मीदवार विजेता घोषित हुए है। यहां कुल 1065 उम्मीदवारों मौदान में उतरे थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.