नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधान सभा के मद्देनजर राजनीति तेज हो गई है और एक बार फिर ममता सरकार पर मुसीबत आता दिख रहा है। हाल ही में बाजेपी (BJP) नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा था कि जल्द ही हरिश मुखर्जी रोड में भी कमल खिलेगा। इसके बाद अब ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी के बागी तेवर दिख रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुवेंदु अधिकारी द्वारा कही गई बात हकीकत में बदल सकता है।
दरअसल ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी ने भी बागी तेवर दिखा दिया है। कार्तिक बनर्जी ने एक बयान में कहा है कि वह बंगाल में वशंवाद की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं। वह ऐसे राजनेताओं से तंग आ गए हैं जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की बात करते हैं, लेकिन अपने ही परिवार के सदस्यों के जीवन को बेहतर बनाते हैं।
कई नेता तृणमूल छोड़ बीजेपी में हुए शामिल बताया जा रहा है कि बनर्जी के इस बयान के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। दरअसल विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस पर संटक का दौर जारी है। बता दें कि अब तक कई नेता तृणमूल छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं बीजेपी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को बढ़ावा देने और वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है।
दरअसल कल विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री के आवास के निकट आयोजित एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी ने बागी तेवर दिखाते हुए कहा कि वह बंगाल में वशंवाद की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं। वह ऐसे राजनेताओं से तंग आ गए हैं जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की बात करते हैं, लेकिन अपने ही परिवार के सदस्यों के जीवन को बेहतर बनाते हैं।
अभिषेक बनर्जी का बीजेपी पर हमला बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेसके बीच सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी क्रम में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने कहा, मुझ पर लगाए गए आरोप अगर सही साबित हो जाते हैं तो विपक्षी दलों को कुछ करने की जरूरत नहीं हैं, मैं खुद ही 'फांसी की तख्ते' पर चला जाऊंगा।' बता दें कि बीजेपी ने अभिषेक बनर्जी को 'तोलाबाज भाइपो' बताते हुए उनपर गलत तरीके से धन जमा करने का आरोप लगाया था।
दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय को बोला गुंडा गुरुवार को दक्षिण दिनाजपुर में आयोजित एक रैली में अपने संबोधन के दौरान टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) पर जमकर निशाना साधा। वहीं बनर्जी ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, 'अगर यह साबित हो जाता है कि मैं लुटेरा या वसूलीबाज भतीजा हूं, तो मुझे फांसी के तख्ते पर ले जाएं, मैं खुद को फांसी लगा लूंगा। आपको ईडी और सीबीआई की जरूरत नहीं है।'
बनर्जी ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कैलाश विजयवर्गीय एक बाहरी हैं और उनका बेटा (आकाश विजयवर्गीय) एक 'गुंडा' है। दिलीप घोष भी 'गुंडा' है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
किसानों के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है सरकार : राष्ट्रपति कोविंद
मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेगी...
दिल्ली में गणतंत्र दिवस व किसानों की टैक्टर रैली के लिए सुरक्षा के...
गणतंत्र दिवस : किसान ट्रैक्टर परेड से पहले पंजाब, हरियाणा में...
किसानों के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले राज्यपाल कोश्यारी, पवार ने...
किसान ट्रैक्टर परेड: दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक परामर्श, दी...
कृषि मंत्री तोमर बोले- किसानों को सरकार की पेशकश सर्वश्रेष्ठ,...
किसान नेता गणतंत्र दिवस के बाद और तेज करेंगे आंदोलन, बजट के दिन संसद...
बजट से पहले कांग्रेस हमलावर, कहा- PM मोदी की गलत नीतियों से बढ़ी...
रामदास आठवले बोले- लोकप्रियता हासिल करने के लिए निकाली जा रही किसान...