Monday, Mar 20, 2023
-->
bengal election bjp to encounter mamata banerjee with the help of yogi  prsgnt

Bengal में 'योगी मॉडल' के जरिए ममता बनर्जी को झटका देगी BJP ? ऐसे बनाई रणनीति...

  • Updated on 12/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगाने की कोशिश कर दी है। एक तरफ सुवेंदु अधिकारी का बीजेपी में शामिल होना और गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल में चुनाव प्रचार करना बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दे रहा है। 

इसी बीच अब बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल के जरिए ममता बनर्जी को घेरने की योजना बनाई है। खबर है कि बिहार और हैदराबाद के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल में भी चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही योगी कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के किए गए कामों को लेकर लव जिहाद पर कानून, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और राम मंदिर निर्माण जैसी अपनी उपलब्धियां गिनाएंगे।

अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और रूस में कोरोना का टीकाकरण शुरू, राहुल ने पूछा- भारत का नंबर कब आएगा मोदी जी

इस बारे में मिल रहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ योगी मॉडल के जरिए बंगाल से ममता राज खत्म करने की तैयारी शुरू कर ली हैं। बीजेपी पहले ही बंगाल में ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाती रही है। ऐसे में हिंदू नेता की छवि बना चुके योगी आदित्यनाथ 'मिशन बंगाल' के लिए काफी कारगार साबित हो सकते हैं।

पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम बोले- जम्मू-कश्मीर के लोगों ने BJP को किया खारिज

योगी ने बीजेपी को चमकाया
योगी आदित्यनाथ बीजेपी के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जिन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार किया था और उन्होंने अपनी हिंदू नेता होने की छवि को यहां जमकर भुनाया था। इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने इस दौरान हैदराबाद का नाम बदलने की भ्ही बात कही थी उन्होंने कहा था कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर कर देना चाहिए। योगी की मेहनत यहां काम भी कर गई थी जिसका असर नतीजों में दिखाई भी दिया। नतीजों में AIMIM को तीसरे नंबर पर धकेलकर बीजेपी नंबर 2 की पार्टी बनकर उभरी थी।

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पूर्व नौकरशाहों को नहीं आया रास, पीएम मोदी को लिखा पत्र 

स्टार प्रचारक योगी 
ठीक यही असर कुछ बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था जब योगी आदित्यनाथ ने तीन चरणों में कुल 19 रैलियां की थी। बिहार चुनाव में योगी ने अपने भाषणों में घुसपैठियों को बाहर खदेड़ने और धार्मिक फतवों के खिलाफ करारा जवाब दिया है। योगी ने वहां खास तौर से हिंदू युवाओं को जागरूक करने के लिए आह्वान  किया था। योगी ने 17 जिलों में रैली की थीं जिसका प्रभाव 75 से अधिक विधान सभा क्षेत्र में देखने को मिला था। 50 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत मिली थी।

किसान यूनियनों ने वार्ता के लिए केंद्र के पत्र पर अपना फैसला टाला 

पश्चिम बंगाल में मनोबल बढ़ाएंगे योगी
पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर बीजेपी की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन चुनाव-दर-चुनाव बेहतर होता रहा है जिसकी वजह से 2019 में 40 फीसदी वोट मिले। इसी तैयारी के साथ बीजेपी ने 42 में से 18 सीटों पर कब्जा जमाया था।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.