Sunday, Apr 02, 2023
-->
bengal warriors beats up yoddha in pro kabaddi 2019

Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स ने दी यूपी योद्धा को मात, नबीबक्श ने हासिल किए 10 अंक

  • Updated on 7/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2019) के 7वें सीजन में कल बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) का मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को शिकष्त दी है। हैदराबाद के गाचीबावली इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 48-17 के एक बड़े अंतर से मात दी है।

Image result for up yoddha vs bengal warriors 2019

पहले हाफ में यूपी ने की शानदार शुरुआत

ये इस सीजन का सबसे अधिक अंकों से जीता हुआ पहला मैच भी रहा। पहले हाफ में शानदार शुरुआत के बाद यूपी की टीम पिछड़ गई। जिसके बाद बंगाल वॉरियर्स शानदार कमबैक करते हुए वापसी की जिससे अंत तक यूपी योद्धा संभल ना सके।

आम्रपाली ग्रुप के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया क्रिकेटर धोनी और उनकी पत्नी का नाम

बंगाल वॉरियर्स ने की जोरदार वापसी

आपको बता दे कि पहले पाफ में बंगाल वॉरियर्स ने शानदार वापसी करते हुए यूपी योद्धा पर शानदार 17-9 की बढ़त बनाई। तो वहीं, दूसरे हाफ में शुरुआत से ही बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा पर अपनी पकड़ मजबूती से बनाए रखी। तो वहीं इस मुकाबले में यूपी योद्धा की टीम चार बार ऑलआउट हुई। 

Image result for up yoddha vs bengal warriors 2019

बंगाल के नबीबक्श ने हासिल किए 10 अंक

बंगाल वॉरियर्स की तरफ से इस रोमांचक मैच में मोहम्मद नबीबक्श ने शानदार प्रदर्शन कर कई मौको पर टीम अंक दिलाए। उन्होंने 11 रेड में 10 अंक हासिल किए, जबकि बलदेव सिंह 8 टैकल में 7 अंकों के साथ टॉप डिफेंडर रहे। वहीं, यूपी योद्धा की तरफ से मोनू गोयत ने 14 रेड में 5 अंक हासिल किए, जबकि नितेश कुमार 6 टैकल में दो अंक के साथ टॉप डिफेंडर रहे।

यह है यार्कर मैन लसिथ मलिंगा के क्रिकेट में कुछ अनोखे रिकार्ड्स

यूपी 4 बार हुई ऑलआउट

आपको बता दें कि इस मैच में बंगाल वॉरियर्स को 24 रेड अंक, 14 टैकल अंक, आठ ऑलआउट अंक और दो एक्सट्रा अंक मिले। वहीं, यूपी योद्धा को 10 रेड अंक, पांच टैकल अंक, शून्य ऑलआउट अंक और दो एक्स्ट्रा अंक मिले।

क्या कप्तान के तौर पर कोहली से बेहतर हो सकते हैं रोहित?

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.