Sunday, Dec 03, 2023
-->
bharat-biotech-says-its-coronavirus-vaccine-backed-by-icmr-is-set-for-june-2021-launch-prsgnt

2021 में आ रही है COVID-19 Vaccine! भारत बायोटेक बोला- जून 2021 तक लॉन्च होगी COVAXIN

  • Updated on 10/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना की वैक्सीन बनाने में कई भारतीय कंपनी लाइन में लगी हुई हैं। इनमें ज़ेडियस कैडिला (Zydus Cadila), पैंसिया बायोटेक (Panacea Biotech) और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) का नाम शामिल हैं। इनमें से बायोटेक की कोवैक्सिन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का समर्थन हासिल है। 

अब कोवैक्सिन को लेकर भारत बायोटेक ने कहा है कि ह्यूमन ट्रायल्स की स्टेज पार करने के बाद जून 2021 तक कोवैक्सिन तैयार हो जाएगी। साथ ही कंपनी अधिकारी ने ये भी कहा कि अगर सरकार को इसकी इमरजेंसी में जरूरत हो तो यह बाजार में पहले भी आ सकती है। 

दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की अपील

इस बारे में भारत बायोटेक इंटरनेशनल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साई प्रसाद ने कहा कि कंपनी तीसरे फेज में 12-14 राज्यों में 20 हजार से ज्यादा लोगों पर कोवैक्सिन टेस्ट करने की योजना बना रही है। सभी मंजूरियां अगर हमें समय पर मिल गईं, तो 2021 की दूसरी तिमाही में तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे मिल जाएंगे, जिसमें वैक्सीन की क्षमता का अंदाजा हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि कोवैक्सिन को आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। इस वैक्सीन के बारे में भी वैज्ञानिकों ने बताया कि यह निष्क्रिय वायरस के इस्तेमाल से बनाई जा रही है। वायरस का यह रूप शरीर में पहले से मौजूद प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देगा, जिससे कोरोना वायरस एक्टिवेटेड होने पर भी लोगों पर असर नहीं डाल पाएगा।

फ्री वैक्सीन पर चौतरफा घिरी BJP सरकार, CM केजरीवाल ने कहा- इसपर सबका अधिकार

बताते चलें कि भारत (India) में कोरोना से 78,13,668 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,17,992 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 70,13,569 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 6,80,801 है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.