Sunday, May 28, 2023
-->
bharatiya-janata-party-in-support-of-actor-rajinikanth

अभिनेता रजनीकांत के समर्थन में उतरी भारतीय जनता पार्टी

  • Updated on 6/2/2018

  नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन के संबंध में सुपरस्टार रजनीकांत की टिप्पणी की आलोचना के लिए भाजपा ने द्रमुक नेता एम के स्टालिन पर निशाना साधा है। भगवा पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अभिनेता का बचाव करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर लोगों के मन की बात रख रहे थे।

इससे पहले रजनीकांत ने 22 मई को स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के लिए असामाजिक तत्वों को दोषी ठहराया था। उन्होंने साथ ही आगाह किया था कि बहुत ज्यादा आंदोलन होने पर तमिलनाडु कब्रिस्तान बन जाएगा। उनके इस बयान पर स्टालिन ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि रजनीकांत भाजपा की टिप्पणी का ही समर्थन कर रहे हैं।

 इस पर केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन ने कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से यह बात कह रहे हैं कि राज्य में असामाजिक तत्व और यहां तक कि ‘कट्टरपंथियों’ ने घुसपैठ कर ली है।  राज्य में पिछले कुछ समय से जल्लीकट्टू, कावेरी और नीट को लेकर कई प्रदर्शन देखने को मिले हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं पिछले डेढ़ साल से यह बात कह रहा हूं जबकि रजनीकांत ने इस पर पहले कुछ ऐसा नहीं कहा है। तमिलनाडु में अब लोगों ने भी यह बात कहनी शुरू कर दी है और उनमें से एक हैं। इसमें पार्टी कहां से आ गई। ’पिछले सप्ताह तूतीकोरिन में स्टरलाइट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गयी थी।            

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.