Sunday, Sep 24, 2023
-->
bharti airtel pays 10,000 crore agr after sc rebuke

SC की फटकार के बाद एयरटेल ने चुकाए सरकार को 10,000 करोड़ रुपए

  • Updated on 2/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समायोजित सकल आय (AGR) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फटकार और सरकार के समयसीमा में ढील ना देने के बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सोमवार को दूरसंचार विभाग (DOT) को 10,000 करोड़ रुपये के सांविधिक बकाये का भुगतान कर दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह बाकी की राशि का भुगतान भी स्वआकलन के बाद कर देगी।

मोबाइल कंपनियों के लिए बुरी खबर, सरकार का आदेश, आज 12 बजे तक देना होगा मोटा जुर्माना

10 हजार करोड़ का भुगतान किया
बयान में कहा गया है, 'भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम और टेलीनॉर की तरफ से कुल 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।' कंपनी ने कहा, 'हम शीघ्रता के साथ स्वआकलन की प्रक्रिया में हैं और सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई से पहले हम इस प्रक्रिया को पूरा करके बचे बकाया का भी भुगतान करेंगे।'

#Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब रिचार्ज के लिए करना होगा दोगुना भुगतान

दूरसंचार कंपनियों पर AGR भुगतान का दबाव
एयरटेल ने कहा कि बचे हुए बकाया का भुगतान करने के वक्त वह इससे जुड़ी और जानकारी भी देगी। उल्लेखनीय है कि एजीआर मामले में न्यायालय के कड़े रुख के बाद दूरसंचार विभाग ने 14 फरवरी से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों को जल्द से जल्द अपना पिछला सांविधिक बकाया चुकाने के आदेश जारी करने शुरू कर दिए।

दूरसंचार कंपनियों पर एजीआर भुगतान का दबाव, फिर बढ़ सकती है कॉल दरें

कुल 35,000 करोड़ की है देनदारी
भारती एयरटेल को लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क समेत सरकार को कुल 35,586 करोड़ रुपये का सांविधिक बकाया देना है। एयरटेल ने विभाग के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि वह कुल बकाये में से 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान 20 फरवरी तक और बाकी बची राशि 17 मार्च तक कर देगी।

जेब पर भारी पड़ सकता है इंटरनेट चलाना, टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में दूरसंचार विभाग

वोडा आइडिया लिमिटेड के शेयर गिरे
एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद वोडा आइडिया लिमिटेड के शेयरों 23 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने गुरुवार को 6,438 करोड़ रुपये के घाटे का खुलासा किया था। बीएसई पर कंपनी के शेयर 23.21 फीसदी गिरकर 3.44 रुपये प्रति इकाई के भाव पर आ गए हैं।

वहीं, एनएसई पर 22.22 फीसदी गिरावट के साथ 3.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,988 करोड़ रुपये घटकर 9,884 करोड़ रुपये रह गया। पिछले तीन महीने में कंपनी की कुल आय 5 फीसदी कम हो गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.