Friday, Sep 29, 2023
-->
bharti airtel tikona acquire case hear court

न्यायालय Bharti Airtel-Tikona के एकीकरण पर दूरसंचार विभाग की याचिका पर सुनवाई करेगा

  • Updated on 7/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उच्चतम न्यायालय (supreme court) बुधवार को दूरसंचार न्यायाधिकरण के आदेश को चुनौती देने वाली दूरसंचार विभाग की याचिका पर सुनवाई के लिये सहमत हो गया। दूरसंचार न्यायाधिकरण ने दूरसंचार विभाग द्वारा भारती एयरटेल लि. से 1,626.89 करोड़ रूपए की मांग के आदेश पर रोक लगा दी थी।

वैवाहिक बलात्कार को तलाक के लिए आधार बनाया जाए, HC में याचिका दायर

दूरसंचार विभाग ने भारती डिजिटल नेटवक्र्स प्रा. लि. के भारती एयरटेल लि (bharti Airtel limited) में एकीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिये इस राशि की मांग की थी। भारती डिजिटल नेटवक्र्स प्रा. लि. पहले तिकोना डिजिटल नेटवक्र्स प्रा लि के नाम से जाना जाता था।

HDFC की बांड जारी करके 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

दूरसंचार विवाद निपटान और अपीली न्यायाधिकरण ने स्पेक्ट्रम शुल्क के लिये दूरसंचार विभाग की मांग के खिलाफ भारती एयरटेल की याचिका पर सुनवाई के बाद इस पर रोक लगा दी थी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (rajan Gogoi), न्यायमूॢत दीपक गुप्ता (deepak gupta) और न्यायमूॢत अनिरूद्ध बोस (Aniruddh bose) की पीठ ने इस मामले में शीघ्र सुनवाई के दूरसंचार विभाग के अनुरोध पर विचार के बाद इस मामले को आठ जुलाई के लिये सूचीबद्ध कर दिया।   

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.