Sunday, May 28, 2023
-->
bharti-singh-ties-the-knot-with-haarsh-limbachiyaa

भारती ने हर्ष के नाम की मेहंदी रचाकर लिए सात फेरे, देखें शादी की Pics और Video

  • Updated on 12/4/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया ने आज अपनी  शादी रचा ली है। दोनों ने एक साथ सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसमें खा ली। भारती की शादी की रस्में बड़ी ही शानदार तरीके से हुईं।

भारती की शादी में कंट्रोवर्सी Queen राखी सावंत ने किया नागिन डांस, देखें Video

Navodayatimesरविवार सुबह भारती की हल्दी की रस्म हुई और शनिवार को मेहंदी की रस्म हुई।गोवा में हुई शादी की तस्‍वीरों में हर्ष और भारती पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच सात फेरे लेते दिख रहे हैं। परिवार व दोनों के कुछ खास दोस्‍त भी तस्‍वीरों में दिख रहे हैं। फैंस को दोनों की शादी का तब से इंतजार था जब से भारत ने सगाई की थी।

फेरों के लिए भारती ने गुलाबी लहंगा पहना, वहीं हर्ष ने पाउडर ब्‍लू शेरवानी के साथ गुलाबी पगड़ी पहनी। दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही थी। हाल ही में भारती की ‘हल्‍दी’ की तस्‍वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह भावुक नजर आ रही थीं। गोवा में टीवी के कई सितारे शादी का हिस्‍सा बनने पहुंचे हुए हैं।

Navodayatimes

इस दौरान टीवी के कई स्टार्स भी शामिल हुए। भारती और हर्ष की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों हल्दी और मेहंदी लगवाते नजर आ रहे हैं।

Navodayatimesदोनों ही इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं, जो आपको दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई देगी। विदाई के समय कुछ ऐसे नजर आई भारती।

 

Navodayatimesदोनों ने शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी भी दी। जिसमें भारती ने नीले रंग का गाउन पहना था।

दोनों ने इस दौरान ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हैं। बता दें कि दोनों की शादी लग्जरी होटल Adamo The Bellus में हो रही है।

Navodayatimes

बता दें कि भारती की मेहंदी में उनके टीवी फ्रेंड्स के साथ-साथ राखी सावंत भी मौजूद थीं। 

Navodayatimes

अपनी मेहंदी की रस्मों को एंज्वॉय करते हुए भारती ने खूब ठुमके लगाए। भारती के साथ हर्ष ने भी जमकर डांस किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.