Friday, Sep 29, 2023
-->
bhupendra singh hooda targets haryana cm said- khattar government has fallen pragnt

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हरियाणा के CM पर निशाना, कहा- जनता की नजर में तो गिर गई है खट्टर सरकार

  • Updated on 3/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि राज्य सरकार ने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को भले ही हरा दिया हो लेकिन वह 'लोगों की नजर में गिर गई है।' हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को गिरा दिया।

हरियाणा : विश्वास मत में भाजपा-जजपा सरकार को 5 निर्दलीय और कांडा का भी मिला साथ

हुड्डा का खट्टर सरकार पर हमला
हुड्डा ने पत्रकारों से कहा, 'जननायक जनता पार्टी (जजपा) और (सात में से पांच) निर्दलीय विधायक, जो सरकार के सहयोगी हैं, उनके पास किसानों के लिए वोट करने और जन प्रतिनिधि होने की जिम्मेदारियों को पूर्ण करने का मौका था।' उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस की भले ही सीमित संख्या हो, लेकिन 'हम सदन में किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहे और अपनी जिम्मेदारी निभाई।'

ममता बनर्जी का बड़ा बयान- हमले के वक्त आस-पास नहीं थी लोकल पुलिस

जनता की नजर में तो गिर गई है खट्टर सरकार
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, 'हमने उस सरकार के खिलाफ वोट दिया है, जिसने किसानों पर लाठीचार्ज कराया, आंसू गैस छुड़वाई, कड़ाके की सर्दी में उनपर पानी की बौछारे करवाईं और उन्हें झूठे मामलों में फंसाया।' उन्होंने कहा, 'सरकार ने भले ही अविश्वास प्रस्ताव को हरा दिया हो लेकिन वह लोगों की नजरों में गिर गई है।' कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ विधानसभा में 55 वोट पड़े जबकि समर्थन में 32 मत पड़े।

हरियाणा में स्थानीय लोगों को 75 फीसद आरक्षण वाले बिल से RSS नहीं है खुश, जताई चिंता

पक्ष में 32 तो विपक्ष में 55 वोट पड़े
हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार ने विधानसभा में बुधवार को आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को आसानी से पराजित कर राज्य सरकार ने विश्वासमत जीत लिया। मतों के विभाजन के बाद यह प्रस्ताव गिर गया। प्रस्ताव पर छह घंटे तक चली मैराथन चर्चा के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सदन में घोषणा की कि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 55 और पक्ष में 32 मत पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के नेता बी एस हुड्डा ने अध्यक्ष से अनुरोध किया था कि अविश्वास प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की अनुमति दी जाए। 

सदन में गूंजा शराबबंदी का मुद्दा, तेजस्वी यादव ने CM से मांगा कैंपस में मिली शराब पर जवाब

अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट डालने वाले 55 सदस्यों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 39, उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10, पांच निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी से गोपाल कांडा शामिल हैं। विधानसभा में अध्यक्ष समेत भाजपा के 40 सदस्य हैं। कांग्रेस के 30 सदस्यों और दो निर्दलीय विधायकों बलराज कुंडू और सोमबीर सांगवान ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में सदस्यों की कुल संख्या 88 है, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा के 40 सदस्य, जजपा के दस और कांग्रेस के 30 सदस्य हैं। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.