नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बाहर जाने और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की बगावत का कांग्रेस (Congress) पर असर नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अब केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी की कोई नैतिकता एवं चरित्र नहीं रहा और वह सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है।
बघेल का कहना था कि पायलट सिर्फ 26 साल की उम्र में सांसद बने बाद में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने। इससे ज्यादा एक पार्टी और क्या दे सकती है? उन्होंने राजस्थान की सियासी उठापठक के संदर्भ में यह टिप्पणी की। पायलट और 18 अन्य विधायकों की बगावत के बाद वहां सियासी बवंडर खड़ा हुआ है।
बाबरी मामला खारिज होना मंदिर के ‘शहीदों’ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : शिवसेना
बीजेपी पर लगाए ये आरोप बघेल ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता की भूखी है और वह इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती है। जहां उनके एक या दो विधायक हैं, उन्होंने उस राज्य में भी सरकार बना ली। अटल और आडवाणी का युग खत्म हो चुका है। अब कोई नैतिकता और चरित्र नहीं बचा है।
उमा भारती बोलीं- मंदिर के लिए जान की बाजी लगाई, भूमि पूजन में बुलाया तो जरूर जाऊंगी
कांग्रेस को करना चाहिए चिंतन उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि अवसरवादियों और ब्लैकमेल करने की राजनीति करने वालों को यह याद रखना चाहिए कि यह देश के लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सिंधिया के साथ भी कुछ तो मजबूरी रही होगी यू हीं कोई बेवफा नहीं होता। यह पूछे जाने पर कि क्या युवा नेताओं के पार्टी छोड़ने अथवा बगावत करने के बारे में कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए, इस पर बघेल ने मजाक भरे लहजे में कहा कि हम भी नौजवान नेता हैं। हम बूढ़े नहीं हुए हैं।
अशोक गहलोत को कांग्रेस आलाकमान की नसीहत, संभाल कर बोलें
कांग्रेस इससे प्रभावित नहीं होती इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें विचार करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस इससे प्रभावित नहीं होगी।मुख्यमंत्री का कहना था कि लोकतंत्र में नेता नहीं, बल्कि जनता सबसे ताकतवर होती है। हाल ही में हुई कई राजनीतिक नियुक्तियों के संदर्भ में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि इन नियुक्तियों की प्रक्रिया बहुत पहले आरंभ हो गई थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
किसान हिंसाः राकेश टिकैत का लाठी-डंडे का वीडियो वायरल, अब दे रहे सफाई
Live: दिल्ली हिंसा पर एक्शन शुरु, पुलिस ने 200 सौ उपद्रवियों को लिया...
Budget 2021: भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए इस बार रक्षा बजट...
पहले से प्लान थी किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, लगे खालिस्तान...
लाल किले पर झंडा फहराने के खिलाफ SC में याचिका दायर, कोर्ट से की ये...
दीप सिद्धू के साथ नाम जुड़ने के बाद सनी देओल ने दी सफाई, बोले- नहीं...
Budget 2021: बजट में गोल्ड पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी में की जाए कटौती,...
Tractor Rally Violence: 22 के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस की प्रेस...
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 45 के...
ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की BSP अध्यक्ष मायावती ने की निंदा,...