Tuesday, Oct 03, 2023
-->
big action of cbi in railway scam, former osd of rjd supremo lalu yadav arrested

जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव का पूर्व OSD गिरफ्तार

  • Updated on 7/27/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव के पूर्व ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) भोला यादव को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एजेंसी मामले की जांच के सिलसिले में बिहार की राजधानी पटना में दो और दरभंगा जिले में दो स्थानों पर छापेमारी कर रही है। भोला यादव 2005 से 2009 तक लालू यादव का ओएसडी था।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि पटना में कुछ संपत्तियों के मालिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे में नौकरी देने के बदले में उनकी संपत्तियों को पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों को बेच दिया गया था या भेंट के तौर पर दे दी गई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.