Thursday, Sep 28, 2023
-->
big-boss-made-haunted-house-biggboss12

#BiggBoss12: बिग बॉस का घर बना भूत बंगला! Contestants में दहशत का माहौल

  • Updated on 10/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस के इस सीजन में शुरुआत से ही काफी ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पहले अनूप जलोटा का सीक्रेट रुम में जाना उसके बाद एक बार फिर से अनूप जलोटा को घर में भेजना किसी बड़े ट्विस्ट से कम नहीं है। इन सबके बीच हाल ही में बिग बॉस का एक ऐसा राज खुल कर सामने आया हैं। जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। आज हम आपको उसी राज से वाकिफ कराने  जा रहे हैं।

B'day Special: बॉलीवुड के इन आशिकों से बचाकर अपनी 'ड्रीम गर्ल' को उड़ा ले गए थे धर्मेंद्र

 इस सीजन मे घर के अंदर रह रही कंटेस्टेंट सोमी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोमी  सौरभ पटेल को बता रही हैं कि रात में उन्हें ऐसा लगता है जैसे आस-पास कुछ है। इतना ही नहीं  बिग बॉस के घर में उन्हें भूत नजर आता है  जिसके कारण  उनकी नींद खुल जाती है, लेकिन वह इतना डर जाती हैं कि  वह बिस्तर से बाहर नहीं निकलती हैं।  सोमी सौरभ को  आगे बताते हुए कहती हैं, 'जब से मैं इस घर के अंदर आई है तभी से मुझे घर के अंदर ऐसा फील हो रहा है इसी के साथ मैंने इसके बारे में घर में किसी को नहीं बताया क्योंकि सब इस चीज को मजाक समझेंगे।'

कैलाश खेर पर लगा यौन शोषण का तीसरा आरोप, पद्मश्री वापस लेने की मांग की

आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी को ऐसा लगा हो कि बिग  बॉस के घर में भूत हैं इससे पहले भी इस शो के क्रू मेंबर ने एक मीडिया से बातचीत करते हुए इस बारे में जिक्र किया था। वहीं  बता दें कि इस घर के सबसे चर्चित अनूप जलोटा एक बार फिर से घर में वापिस आ गए है। सीक्रट रूम से सबकी असलीयत देखने के बाद आगे यहीं देखना बाकी हैं कि अनूप किसका साथ देते हैं।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.