नई दिल्ली/टीम डिजीटल। देश में चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आया है। हमारे डॉक्टर्स का आज सभी जगह नाम है। हमारे देश में हर जगह रिसर्च सेंटर होगा। आने वाले 10 वर्ष के अंदर चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की कमी नहीं होगी। सरकार की प्राथमिकता बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य है। वीरवार को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के उद्घाटन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उक्त विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जिस विज्ञान के साथ हम चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है, उसमें यह रोबोटिक सर्जरी तकनीकी पूरे प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करेगी। यशोदा अस्तपाल में दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तदुपरांत अस्पताल के चेयरमैन डॉ. दिनेश अरोरा और डॉ. शशि अरोरा ने गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल आदि की मौजूदगी में अत्याधुनिक सर्जिकल रोबोट मशीन का लोकार्पण किया।
यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. रजत अरोरा ने बताया कि यह रोबोटिक सर्जरी मील का पत्थर साबित होने वाली है। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कुछ सीमाएं होती हंै। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कमियों को कम करने के लिए रोबोटिक सर्जरी प्रणाली एक समाधान के रूप में समाज मे उभरकर आई है। जोकि बेहतर लाभ प्रदान करेगी। रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम में 3 डी इमेजिंग एट्रेमर फिल्टर और आर्टिकुलेट उपकरण होते हंै।
दिल्ली में रोबोटिक प्रणाली से होने वाली सर्जरी का खर्च ढाई से तीन लाख औऱ अतिरिक्त खर्च है। जबकि यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में यह खर्च मात्र 80 से 90 हजार है। इसका मुख्य उददेश्य जन मानस को लाभ दिलाना है। रोबोटिक सर्जरी से मरीज को कम चीरा लगेगा व जल्दी ठीक होकर मरीज घर जा सकेगा। ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह प्रणाली लाभकारी है। इस मौके पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, महापौर आशा शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, सुनील शर्मा, दिनेश गोयल, अतुल गर्ग आदि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...