Saturday, Jun 03, 2023
-->
big-synergy-compact-with-producers-of-mirzapur-and-fukre-

बिग सिनर्जी ने 'मिर्जापुर', 'फुकरे' के निर्माताओं के साथ किया करार

  • Updated on 4/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) की बिग सिनर्जी (big synergy) ने ‘पान पर्दा जर्दा’ वेब सीरीज के निर्माण के लिए तीन फिल्मकारों के साथ करार किया है। आगामी सीरीज का निर्देशन निर्माता नमित शर्मा (namit sharma) द्वारा किया जा रहा है।

क्या अनुष्का के बॉलीवुड छोड़ने का कारण होगें विराट कोहली, पढ़ें पूरी खबर

वाकी टॉकीज तीन सफल फिल्म निमार्ताओं - मृगदीप लांबा (‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्‍स’), गुरमीत सिंह (‘मिर्जापुर’ और ‘इनसाइड एज’) और शिल्पी दासगुप्ता (सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह को लेकर बन रही अनाम फिल्म) का संयुक्त उद्यम है।

'कलंक' के स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रचार

तीनों ‘पान पर्दा जर्दा’ बनाने के लिए बिग सिनर्जी के साथ जुड़े हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.